[su_heading size=”16″ margin=”5″]सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करने वाले संदेशों से सचेत रहने कहा गया शांति समिति की बैठक में[/su_heading]
[aps] धमतरी शहर में कल दो समुदाय के बीच उत्पन्न हुए तनाव तथा आगामी 18 जुलाई को मनाए जाने वाले ईद तथा रथयात्रा पर्व के मद्देनजर आज शांति समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई। [/aps] इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी.सिंह, संभागायुक्त श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष शर्मा ने शहरवासियों से शांति कायम रखने की अपील की है। बैठक में व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करने वाले संदेश तथा अफवाहों से सचेत रहने की भी समझाईश दी गई। बताया गया कि कल धमतरी शहर में दो समुदाय के बीच उत्पन्न हुए तनाव के बाद जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह द्वारा धारा-144 लागू कर दी गई है। जिससे कि जनधन और लोकसम्पत्ति को किसी भी प्रकार का खतरा ना हो। इसके बाद अब सभी शहरवासियों से शहर में शांति कायम रखने में सहयोग की अपेक्षा भी बैठक में की गई।
[aps] इस मौके पर कहा गया है कि समाज के युवाओं को ऐसे मामलों में संयम बरतने की समझाईश देने की जिम्मेदारी वरिष्ठ लोगों की है। [/aps] बैठक में आश्वस्त किया गया कि कल की घटना में अराजकता फैलाने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी. सिंह ने शांति समिति की बैठक में उपस्थितों से अपेक्षा की है कि वे सब शांतिदूत बनकर अपने वार्डों में जाएंगे और अन्य लोगों को भी शहर में शांति कायम रखने के लिए समझाईश देंगे। उन्होंने इस मौके पर मीडिया का भी साधुवाद किया, जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में सकारात्मक रूप अपनाया है। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने भी धमतरी शहर में भाईचारा कायम रखने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही आगामी 18 जुलाई को मिलजुलकर तथा पहले की ही भांति शांति के साथ ईद और रथयात्रा पर्व मनाए जाने की बात कही है। बैठक में महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, श्रीमती सरला जैन, पूर्व नगपालिका अध्यक्ष डॉ.एन.पी.गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।