रायगढ़, 13 अप्रैल 2015/ रायगढ़ जिले के खरसिया विकास खण्ड के छोटे मुड़पार में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में कक्षा 6 वीं में अनुसूचित जनजाति के बच्चों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा अब 26 अप्रैल को आयोजित होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि यह परीक्षा 26 अप्रैल रविवार को जिले के सभी खण्ड मुख्यालयों में निर्धारित केन्द्र में होगी। इस परीक्षा में वर्ष 2014-15 में आयोजित कक्षा 5 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अथवा पूर्व वर्ष में कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए खरसिया विकास खण्ड में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धरमजयगढ़ में शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी, लैलूंगा में शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी, घरघोड़ा में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी, तमनार में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी, रायगढ़ में नटवर स्कूल, बरमकेला में शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी, पुसौर में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी तथा सारंगढ़ में शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक विद्यार्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।