खरसिया : छात्रा के अपहरण के मामले में फरार मास्टरमाइंड टिकेश्वर ने सोमवार को एसपी के सामने सरेंडर कर दिया। खरसिया पुलिस की अभिरक्षा से भागने के 14 दिन बाद जाकर आराेपी ने खुद को पुलिस के हवाले किया है। जिसके बाद अपहरण एवं पुलिस कस्टडी से भागने के जुर्म में आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है। खरसिया में फिल्मी स्टाइल में स्कूली छात्रा को किडनेप करने का प्रयास करने वाले मुख्य आराेपी के सरेंडर करने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है आैर खरसिया थाने से भाग जाने के 14 दिन बाद जाकर आरोपी टिकेश्वर द्वारा सरेंडर करने से पुलिस पर दबाव कम हुआ है।
[pullquote-left] कुछ ऐसा है मामला [/pullquote-left] मालूम हो कि 19 मार्च को ग्राम हालाहुली में बारहवीं की परीक्षा दिलाने के लिए ग्राम चारपारा की युवती के साथ यह घटना हुई थी। परीक्षा के बाद अपनी दो सहेलियों के साथ घर जाने के लिए लौट रही छात्रा को तालाब के पास चार युवकों ने जबरन रोक लिया था और उसे मारूति वेन में लेकर भाग खड़े हुए थे। छात्रा के हंगामा मचाने के बाद ग्राम अड़भार के पास वेन में ही लड़की को छोड़कर चारों युवक फरार हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तिलकदास महंत, रेशम यादव, जॉन वारे एवं मुख्य आरोपी टिकेश्वर राठौर को गिरफ्तार किया था लेकिन खरसिया थाने से टिकेश्वर भागने में कामयाब हो गया था और पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को दोपहर एसपी के सामने पहुंचकर टिकेश्वर ने सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
[pullquote-left] दो आरक्षक हुए थे सस्पेंड [/pullquote-left] खरसिया थाने से 23 मार्च की रात को टिकेश्वर के भागने के बाद एसपी ने कार्रवाई की थी और उस दौरान ड्यूटी कर रहे आरक्षकों पर लापरवाही बरतने के कारण निलंबन की गाज गिरी थी। आराेपी से गच्चा खा जाने के बाद आरक्षक हेमलाल सिदार एवं किशन शरण मरावी को एसपी ने सस्पेंड किया था।
खरसिया अपहरण कांड में आरोपी ने सोमवार को सरेंडर किया है। छात्रा के अपहरण के मामले एवं थाने से भागने के जुर्म में आरोपी को जेल भेजा गया है – संजीव शुक्ला, एसपी रायगढ़