रायगढ, 12 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज आरोग्य युवा संस्कारित आश्रम कायर्क्रम रायगढ जिले के समस्त छात्रावासों / आश्रमों में शुरू किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सहभागिता देते हुए छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का भी वितरण किया। पतंजलि योगपीठ के जिलाध्य्क्ष श्री शशिभूषण नायक एवं उनके सदस्यों के द्वारा जिले के समस्त छात्रावास/ आश्रमों में तीन दिन तक योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें सहज व्यायाम, सूर्य नमस्कार, योग आसन एवं प्राणायाम आदि प्रशिक्षण शामिल है। इसके अतिरिक्त स्वाध्याय व चिंतन-जीवन दर्शन आदि के बारे में भी व्याख्यान दिया जाएगा।
तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित छात्रावास / आश्रम के अधीक्षक छात्र-छात्राओं को सतत् योग प्रशिक्षण देते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवा स्वस्थ्य एवं संस्कारवान बने। रायगढ विकास खण्ड के समस्त छात्रावास आश्रमों में शाम 5 से 7 बजे तक पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस रायगढ विकास खण्ड के प्री-मैट्रिक अ.जा./अ.ज.जा कन्या छात्रावास केवडाबाडी, प्रोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास (डिग्री कालेज के पीछे), पुसौर विकास खण्ड में प्रि मैट्रिक अ.जा..कन्या छात्रावास एवं प्रि मैट्रिक अ.जा./अ.ज.जा बालक छात्रावास पुसौर, बरमकेला विकास खण्ड में प्री/पोस्ट मैट्रिक अ.ज.जा..कन्या छात्रावास एवं प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बार, सारंगढ विकास खण्ड में प्री/पोस्ट मैट्रिक अ.जा..कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम एवं आदिवासी कन्या छात्रावास तमनार विकास खण्ड में आदिवासी कन्या आश्रम एवं आदिवासी कन्या छात्रावास गोढी तथा प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास उरबा, घरघोडा विकास खण्ड में प्रि/पोस्ट मैट्रिक अ.ज.जा..कन्या छात्रावास, प्रि/पोस्ट मैट्रिक अ.ज.जा. बालक छात्रावास घरघोडा लैलूंगा विकास खण्ड में प्रि/पोस्ट मैट्रिक अ.ज.जा..कन्या छात्रावास, प्रि मैट्रिक अ.ज.जा. बालक छात्रावास कन्या एवं बालक छात्रावास कोडासिंया एवं बालक छात्रावास घटगांव, धरमजयगढ विकास खण्ड में कन्या परिसर, प्रि/पोस्ट मैट्रिक अ.ज.जा..कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास एवं कन्या आश्रम छाल, खरसिया विकास खण्ड में कन्या आश्रम डूमरपाली एवं आदिवासी बालक आश्रम कुकरीझरिया में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शेष छात्रावास/आश्रमों में विभिन्न चरणों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।