[pullquote-left] जगदेव पाठशाला में साफ सफाई अभियान के दौरान रोशन लाल ने बच्चों से की बात [/pullquote-left]
रायगढ़: क्षेत्र में अगर गंदगी का साम्राज्य हो अन्यथा आपको लगे गंदगी जनजीवन को प्रभावित कर रही है तो आप लोग अपने वार्ड पार्षद से संपर्क कर सकते हैं। आपके द्वारा चुने हुए पार्षदों की यह जिम्मेदार बनती है कि वे अपने क्षेत्रों की सफाई करवाएं। उक्त बातें रायगढ़ विधायक रोषन लाल द्वारा जूटमिल क्षेत्र में स्थित षासकीय स्कूल जगदेव पाठषाला में सफाई अभियान के अवसर पर कहा गया। जनप्रतिनिधि ने इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को जूटमिल क्षेत्र के वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाष पांडेय(बब्बल पांडेय) का मोबाईल नम्बर भी दिलवाया और विद्यार्थीयों से बोला गया कि अगर कभी उन्हें सफाई की दरकार पड़े तो वे उनसे संपर्क करें। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक रोषन लाल मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए थे। उनके अलावा अतिथियों में वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाष पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रषांत सिंह, जयनारायण सिंह, जोन प्रमुख मनोज राजपुत, प्रतीक सिंह, ब्रजेष यादव, पुरंजन सारथी, जीवन पटेल, दुर्गा पटेल, और भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। औपचारिक कार्यक्रम के पष्चात मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा षाला परिसर में झाड़ू लगाकर परिसर की साफ सफाई भी की गई।
कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के प्राचार्य एस के चंद्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि रोषन लाल का चुनाव के पष्चात षाला परिसर में यह पहला आगमन है। इससे पहले भी अनेक अवसरों में उन्हें बुलाने की बात चली थी, मगर विधान सभा चुनाव के पष्चात लोकसभा और फिर निगम और पंचायत चुनाव के कारण लगी हुई आदर्ष आचार संहिता जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करने से रोक रही थी। बातचीत की अगली कड़ी में उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कि साफ सफाई के अभाव में गंभीर किस्म की बिमारियां हो रही हैं जो जानलेवा होने के साथ ही समाज के लिए बहुत घातक हैं। इन बिमारीयों को अगर समाज से दूर भगाना है तो जनता को आगे बढ़कर सबसे पहले अपने घर और उसके बाद गली मोहल्लों की साफ सफाई करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज में गंदगी से फैलने वाली गंभीर बिमारीयों से जूझने के लिए जनता अपनी आमदनी के आधे हिस्से को खर्च करता है जिससे आदमी का बजट बिगड़ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने देषभर में फैली हुई गंदगी को दूर करने का अहम फैसला लिया है और पांच सालों में देष की गंदगी काफी हद तक दूर हो सकती है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि विधायक रोषन लाल ने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम फैसला लिया और देष की गंदगी को दूर करने की जिम्मेदारी अपने कंधे में लिए है। इस प्रकार का कार्य वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ तन में स्वच्छ मन का निवास होता है। अगर स्वच्छ मन चाहिए तो इंसान को सबसे पहले अपने तन को साफ करना होगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आभार देते हुए उन्होंने भी कहा कि मोदी जी ने देष को एक अच्छी चीज दी है। उनके पहले किसी ने भी समाज में फैली गंदगी को दूर करने के बारे में कदम नहीं उठाया था। इसके अलावा उन्होंने स्कूली बच्चों से भी अपील किया कि अगर वे एक स्वच्छ भारत का सपना देख रही हैं तो उन्हें सबसे पहले स्कूल में फैली गंदगी को दूर करना होगा, और यह तभी संभव है जब सभी स्कूली छात्र अपने षाला परिसर को रोजाना साफ करेंगे। कार्यक्रम के अंत में जूटमिल क्षेत्र के वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाष पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना ही लोगों का सबसे बड़ा कर्तव्य है। दो अक्टूबर को षुरू होने वाले इस महान कार्य में सभी नागरिकों की समान भूमिका बनती है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गली मोहल्लों की साफ सफाई करने में अहम भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के अंत में शाला परिवार के शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों को आभार प्रगट किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन एके चैहान ने किया। इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा षाला परिवार के स्कूली बच्चों के साथ प्राचार्य एस के चंद्रा, व्याख्याता एस के षर्मा, जीपी साहू, श्रीमती पी पांडे, श्रीमती पी सोनी, वी के प्रधान, श्रीमती एन पांडे, श्रीमती एन कंवर, श्रीमती के बनर्जी, एस के भोई, श्रीमती के थवाईत व टीके मोरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
[pullquote-left] कौशल विकास को दिया प्राथमिकता [/pullquote-left] कार्यक्रम के दौरान विधायक रोषन लाल ने साफ सफाई को तवज्जो देने के साथ क्षेत्र के युवा वर्गों को भी संदेष दिया कि उद्योग प्रबंधनों में नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवा कौषल विकास की ट्रेनिंग लेकर आसानी से उद्योगों में नौकरी पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी युवाओं को लाईवलीहुड काॅलेज में प्रवेष मिल सकता है। 5वीं, 8वीं और 10वीं पास युवा कौषल विकास ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।