[pullquote-left] लोक सुराज अभियान को लेकर व्यापक तैयारियां [/pullquote-left]
रायगढ़ : कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में लोक सुराज अभियान के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की जा रही है। आगामी 13 अप्रैल से 12 मई तक चलने वाले लोक सुराज अभियान के दौरान गांवों एवं ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई व निदान के लिए जिला स्तर से लेकर खण्ड स्तर तक का प्रशासनिक अमला गांवों में मौजूद रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायतों एवं समस्याओं के निदान के लिए इस एक माह की अवधि में 27 जिला स्तरीय शिविर लगाये जायेंगे, जबकि इसी अवधि में प्रत्येक ब्लाकों में 10-10 खण्ड स्तरीय शिविर भी आयोजित होंगे। जिले में इस तरह लगने वाले कुल 117 शिविरों के माध्यम से कुल 1485 गांवों के ग्रामीणों से भेट-मुलाकात कर प्रशासन न सिर्फ उनकी समस्याएं सुनेगा बल्कि मौके पर ही उसका निदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने आज समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार की बैठक लेकर लोक सुराज अभियान की तैयारियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने कहा कि जिला स्तरीय शिविर की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। इसकी तैयारी के लिए 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को जिला स्तरीय शिविर की तिथियों को छोडक़र शेष तिथियों में प्रत्येक ब्लाक में 10-10 खण्ड स्तरीय शिविर लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन इस तरह के कलस्टर गांव में किया जाए कि आसपास के कम से कम दर्जन भर गांव के ग्रामीण वहां सुगमता से पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक ब्लाक में 10 खण्ड स्तरीय शिविर तथा 3 जिला स्तरीय शिविर के आयोजन के माध्यम से उस ब्लाक के शत्-प्रतिशत गांवों को कवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने समस्त एसडीएम को अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के शत्-प्रतिशत मामलों का लोक सुराज अभियान से पहले निराकरण सुनिश्चित करने के साथ ही अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, नक्शा, खसरा एवं बी-1 की कम्प्यूटरीकृत नकल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी उस ईलाके के एसडीएम की होगी। उन्होंने खण्ड स्तरीय शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ ही महिला जागृति एवं कुपोषण मुक्ति के लिए वातावरण का निर्माण करने, पेयजल एवं विद्युत की समस्या का निदान भी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से मैदानी अमले के कामकाज तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मैदानी हकीकत का भी मूल्यांकन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने जिला स्तरीय शिविर एवं खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन की तिथि की सूचना विधायकगणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों को देने के साथ ही उनको शिविर में आने के लिए आमंत्रित करने को भी कहा है।