रंगीन फौव्वारा, मिक्की माउस, शेर व कंगारू बच्चों को लुभाएंगे
रायगढ: 22 जनवरी 2015/ जिला प्रशासन, नगर निगम एवं एनटीपीसी तराईपाली के सहयोग से रायगढ के सर्किट हाऊस के पास लगभग डेढ करोड रुपए की लागत से मनोरम उद्यान का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। कलकत्ता से आए विशेष कारीगर इस उद्यान की साज-सज्जा के साथ ही वहां लगाए जाने वाले मिक्की माऊस, शेर, कंगारू, रंगीन फौव्वारा व रंग-बिरंगे कार्टून को बनाने में जुटे है। पुष्प वाटिका बाल उद्यान को शहर वासियों के घूमने-टहलने व मनोरंजन के लिए पूरी तरह से विकसित करने में अभी एक माह का समय लगेगा। यहां मिक्की माऊस की कई प्रकार की मूर्तियां, शेर व कंगारू बच्चों के आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस उद्यान के विकास एवं विस्तारीकरण के लिए कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने स्वयं पहल करते हुए बीआरजीएफ फण्ड से 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। एनटीपीसी तराईपाली ने उद्यान के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 50 लाख रुपए सीएसआर मद से दिया है। नगर निगम भी इस उद्यान के सौंदर्यीकरण पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च कर रहा है।
सर्किट हाऊस मुक्तिधाम के पास स्थित पुष्प वाटिका बाल उद्यान को विकसित एवं विस्तारित कर एक मनोरम उद्यान का रूप दिया जा रहा है। जिससे शहर के लोगों को सपरिवार घूमने-टहलने के लिए एक और सुंदर पार्क मिल सके। अभी तक रायगढ शहर में एक मात्र कमला नेहरू उद्यान है, जहां लोग सुबह-शाम बडी संख्या में टहलने और मनोरंजन के लिए सपरिवार पहुंचते है। कमला नेहरू पार्क में सुबह-शाम लोगों की अत्यधिक भीड को देखते हुए विकल्प के रूप में एक और पार्क की आवश्यकता शिद्दत से महसूस की जा रही थी। कलेक्टर श्री बंसल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के पदाधिकारियों से चर्चा कर सर्किट हाऊस के पास की पुष्प-वाटिका को एक रमणीय उद्यान के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया। बीते दो माह से उद्यान के निर्माण का काम अनवरत रूप से जारी है। पुष्प-वाटिका को नया लूक देने के साथ ही यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए नये किस्म के झूले एवं अन्य उपकरण लगाए जायेंगे। टहलने के लिए पाथवे और बैठने के लिए सीमेंट कांक्रीट की बेन्च भी लगाई जायेगी। पार्क में जन सामान्य के आवागमन की सुविधा के लिए खर्राघाट पुल, मरीन ड्राईव की ओर से भी एक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। इस उद्यान का मुख्य प्रवेश द्वार सर्किट हाऊस मार्ग की ओर है।