देशभर में बेहतर पीडीएस सिस्टम के चलते छ.ग. को भले ही पुरस्कृत किया गया हो लेकिन प्रदेश के महासमुंद जिले मे शासन की पीडीएस सिस्टम को नकारा साबित करने मे पूरा अमला जुटा हुआ है. गरीबों को मिलने वाले ऱाशन मे ऐसे सेल्समेन डाका डालने कोई कसर नही छोड़ रहे है लिहाजा जिले मे पीडीएस सिस्टम दम तोडती नजर आ रही है .
[su_heading size=”15″ margin=”10″]जिले के कतिपय सेल्समेन सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजाक बनाकर रख दिए हैं [/su_heading]
राशन दुकानों मे भर्राशाही की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सरायपाली बसना क्षेत्र के राशन दुकानों मे हकीकत जानने का जब प्रयास किया गया तब कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ सरायपाली अनुभाग क्षेत्र के बसना ब्लाक मे आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान कायतपाली मे सेल्समेन द्वारा जहा कम माप मे राशन ,शक्कर आदि वस्तुओं का तौल किया जारहा था वहीं व्यापक मात्रा मे खुले मार्केट मे कैरोसिन बेचे जाने की शिकायत से भी सेल्समेन ने इंकार नही किया.
इसी तरह ग्राम बडेढाबा स्थित उचित मूल्य की दुकान मे भी सेल्समेन आनन्द दास द्वारा भी कम माप मे राशन का तौल किया जा रहा था. ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर यहा बताया कि यहां पदस्थ सेल्समेन द्वारा व्यापक पैमाने पर भेदभाव किया जाता है तथा समपन्न लोंगो व ट्रेक्टर वालों को भारी मात्रा मे कैरोसिन उपलब्ध कराए जाने की शिकायत की .
सेल्समेन से जब ग्रामीणों के शिकायत की सत्यता जांचने का प्रयास किया गया तब उसने भी कोई तर्क संगत जवाब देना मुनासिब नही समझा लिहाजा बडाढाबा सोसायटी मे व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका से इकार नही किया जा सकता.
इसी तरह बसना ब्लाक के ही नानकसागर स्थित उचित मूल्य की दुकान मे भी सेल्समेन की मनमानी व कैरोसिन की कालाबाजारी बडे पैमाने पर किए जाने की शिकायत ग्रामीणो ने की. अंचल के एक सोसायटी में सेल्समेन की जगह सेल्समेन के पिता द्वारा रिकार्ड मे दर्ज कर राशन का वितरण किसा जा रहा था जिसे पूछताछ करने पर आनन फानन मे ही सोसायटी बंद कर दिया गया.
लिहाजा पीडीएस के खाद्यान्न वअन्य सामाग्री को अपनी बपौती समझने वाले सेल्समेनों के विरूदध ठोस कार्रवाही कर गडबडी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की आवश्यकता है
[toggle title=”भारी मात्रा मे राशन खाद्यान्न व कैरोसिन की कालाबाजारी” state=”open”]गौरतलब है कि महासमुंद जिले के सरायपाली अनुभाग क्षेत्र के बसना सरायपाली इलाके मे राशन दुकानो की नियमित व उचित मानिटरिंग नही किए जाने से भारी मात्रा मे राशन खाद्यान्न व कैरोसिन की कालाबाजारी सेल्समेनों द्वारा की जा रही है बावजूद इसके ठोस प्रशासनिक कार्रवाही नही होने से एसे भ्रष्ट सविक्रेताओ के हौंसले बुलंदियों पर है जो राज्य शासन की पीडीएस सिस्टम को बंटाधार करने कोई कसर नही छोडय रहे हैं .[/toggle]