» पैसे लेकर नकल कराने आरोप
» केन्द्राध्यक्ष की मिलीभगत ??
» शिक्षा की साख पर लगा रहे बट्टा
घरघोड़ा के सरकारी कॉलेज में इन दिनों चल रही परीक्षा में व्यापक पैमाने पर नकल का बकायदा पैसे ले दे कर गोरखधन्धा चलाने का आरोप छात्राओ ने लगाया है गत दो तीन दिनों से whatsapp पर नकल के खेल के फोटो सार्वजनिक हो गये हैं इसके बावजूद केन्द्राध्यक्ष की शह पर नकल का खेल जोरो पर चलने की खबरे आ रही हैं । बताया जा रहा है की नकल करने की परमिशन बकायदा पैसे ले कर दी जा रही है ।नवीन शासकीय कॉलेज में आयोजित हो रही ऐसी परीक्षा प्रणाली से शिक्षा का क्या स्तर बनाया जा रहा और युवाओ के भविष्य को कैसी दिशा दी जा रही सोचनीय प्रश्न है ।
[pullquote-left] केंद्र अध्यक्ष के रवैये से छात्र छात्राएं हलाकान [/pullquote-left] कॉलेज की परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा संचालन में कोताही और अनियमितताएं बरतने के आरोप कई छात्र छात्राओ ने लगाया है पर अपने भविष्य के डर से विद्यार्थी खुलकर विरोध नही कर रहे इसी बात का नाजायज फायदा उठाकर रुपये लेकर नकल कराने का गोरखधंधा चलाये जाने की बाते सामने आ रही हैं ।
[pullquote-left] कलेक्टर से दखल की अपील शिक्षा मन्दिर में न हो व्यवसाय [/pullquote-left] नगर के प्रबुद्ध जनों व पालको ने नये खुले सरकारी कालेज में नकल के इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने व नकल का खेल करवाने जिम्मेदारो पर कार्यवाही की अपील प्रेस के माध्यम से की है ।सभी का एक स्वर से कथन है की शिक्षा के मन्दिर में नकल और रिश्वत की नापाक हरकतों के दोषीयो पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है । अब देखना होगा की घरघोड़ा शासकीय कॉलेज में नकल के व्यवसाय पर उच्चाधिकारी कब और क्या कार्यवाही करते हैं ।