बरमकेला : जिले के बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम गोबरसिंहा में जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई व उसके निदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब 12 मार्च को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। पूर्व में यह शिविर 11 मार्च को आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर अब 12 मार्च कर दिया गया है। शिविर में कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई व निदान करेंगी। शिविर में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह शिविर पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होकर संध्या 5 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्टाल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिविर के आयोजन तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार गोबरसिंहा सहित आसपास के गांवों में सुनिश्चित कराने को कहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण शिविर का लाभ उठा सके।