[aps] गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल मे आंधी तूफान से अगर कोई पेड़ गिर गया तो समझ लीजिए इस पेड़ की लकड़ी यहां के करिन्दों के सहयोग से तस्करो के हाथ लग गई। [/aps] सारंगढ़/रायगढ़: गोमर्डा अभ्यारण्य मे इमारती लकडिय़ो का भंडार है। सेटिंग के तहत यहां बेशकीमती लकडिय़ो की तस्करी होती है वह तो अलग है वहीं आए दिन तेज आंधी तूफान से सैकडो़ पेड़ यहां गिरते हैं जो अभ्यारण्य के रिकार्ड मे बाहर हो जाते हैं और वन करिन्दो एवं लकडी़ तस्करो के जाल साजी मे बिकवाली मे वन क्षेत्र से बाहर हो जाते हैं।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]सूत्रों की माने तो गोमर्डा जंगल बेशकीमती लकडि़य़ो के तस्करी का अड्डा बन गया है यहां कार्यरत करिंन्दे लकडी़ तस्करों से सांठ-गांठ कर लकड़ी बिक्री के घिनौने खेल को अंजाम दे रहे है। इस अभ्यारण में मौजूद पेड़ों की गिनती करके गायब होने वाले पेड़ों की संख्या निकालकर संबंधित लोगों के खिलाफ जांच तथा कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है।[/box]