MyCityMyChoice.com : खरसिया विकासखंड के ग्राम जामझोर मे विगत दिनांक 12 अप्रेल को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में आज खरसिया पुलिस ने कामयाबी हासिल की। उक्त हत्याकांड को कारित करने वाले आरोपियों में मृतक की पत्नि एवं उसके साथी ही शामिल रहे। जिनके विरूद्ध आज खरसिया पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से विद्धान न्यायाधीष ने तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया।
[pullquote-left] विदित हो कि 12 अप्रेल 2015 को खरसिया विकासखंड के ग्राम जामझोर के एतवार सिंह पिता अमरसिंह राठिया उम्र 32 वर्श की मृत्यु हो गयी थी। [/pullquote-left] उक्त संबंध में खरसिया थाने को सूचना मिला था कि एतवार सिंह की मौत अधिक शराब पीने से हुई। जिसकी विवेचना सहायक उप निरीक्षक संतरा चैहान द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नि एवं ग्राम के ही शांत कुमार राठिया एवं राधेलाल राठिया से पूछताछ करने पर अलग अलग बयान सामने आने पर खरसिया पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनसे कडाई से पूछताछ की तब आरोपी शांत कुमार राठिया एवं राधेलाल राठिया ने बताया मृतक एतवार सिंह शराब पीने का आदि था तथा शराब पीकर उसकी पत्नि के साथ मारपीट करता था तथा मृतक द्वारा शराब के नशे मेंकोठी, दरवाजा एवं सिल्वर के बर्तन को तोड फोड कर नुकसान पहुंचाया था। मृतक की पत्नि ने पति के शराब पीेने से परेशन रहती थी। इसी को लेकर उसने गांव के शांत कुमार राठिया को बताया था।
[pullquote-left] वहीं मृतक शांत कुमार राठिया एवं अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक करता था [/pullquote-left] शांत कुमार राठिया द्वारा मृतक को शराब पीने से मना करते हुए समझाया था जिस पर मृतक ने अपनी पत्नि के साथ साथ शांत कुमार के साथ भी मारपीट किया था। घटना दिनांक को भी मृतक काफी शराब पीये हुए था जिस पर मृतक की पत्नि ने इस बात को शांत कुमार को बताया तब शांत कुमार अपने साथ गांव के ही राधेलाल राठिया को लेकर मृतक के घर पहुंचा जहां मृतक के पत्नि के उकसाने पर शांत कुमार एवं राधेलाल ने मिलकर ऐतवार सिंह का रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दिया और बाद में साक्ष्य छुपने की नियत से मृतक के शव को उठा कर मृतक को घर के म्यार में साडी से फंदा बना कर लटका दिया। सुबह जब गांव वालो को मालूम हुआ था तो उन्होने शव का फांसी से उतार कर अंतिम संस्कार कर दिया एवं उसके कपडे को भी जला दिया। किंतु मामले की विवेचना करने के दौरान मृतक के किसी परिजन ने बताया कि एतवार सिंह की मौत फांसी पर लटकने से हुई थी। जिसे लेकर खरसिया पुलिस एवं क्राइम बांच ने अपना विवेचना प्रारंभ करते हुए गांव के कुछ लोगो से कडाई से पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आया।
इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एसपी के दिशा निर्देष पर थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम तिग्गा, चैकी प्रभारी धर्मानंद षुक्ला, पीएसआई निर्मल कुमार वर्मा, आरक्षक किषोर राठौर, षिव वर्मा, योगेष साहू, तथा क्राइम बांच के प्रभारी राकेष मिश्रा, राजेष पटेल, मुकेषा साहू, प्रदीप तिवारी, लोमत राजपूत ने इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की।