[aph] रावर्टशन [/aph] खरसिया ब्लाक के ग्राम मुरा मे आज जिला स्तरीय लोक सुराज अभियान का आयोजन सहायक कलेक्टर गौरव सिंह जी और खरसिया अनुविभागीय अधिकारी धृतलहरे जी की अध्यक्षता मे किया गया, जिसमे सभी विभागों के कर्मचारी अपने – अपने विभागों मे चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगा कर अभियान मे आये ग्रामीणो को जानकारी दे रहे थे।
कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक उमेश नंन्द कुमार पटेल व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अवध पटेल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई जन हित कार्यों कि मांग शासन प्रशासन से किए। जिसमें मुख्य रूप से मुरा और कनमुरा के बीच माण्ड नदी मे पुल निर्माण , माण्ड नहर आड़पथरा से बायंग तक नहरपार को पक्की सड़क बनाने कि मांग सहित अनेक जनहित कार्यों कि मांग मंच के माध्यम से लिखित व बोल कर किया गया ।
[toggle title=”सैकड़ों की जनसंख्या मे क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित थे” state=”open”]कार्यक्रम को छेदुलाल राठिया (अध्यक्ष ज.पं. खरसिया ) सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो और विभागीय अधिकारीयो द्वारा संबोधित किया गया । आज के लोक सुराज अभियान कार्यक्रम मे विशेष रूप से द्रौपदी अवध पटेल ( सदस्य जिला पंचायत ) , श्री चंद रावलानी ( उपाध्यक्ष जिला भाजपा ) , गिरधारी गबेल , तेज राम पटेल , गाँव के सरपंच , तारेन्द्र डनसेना , महावीर पटैल , गोपाल नायक , बसंत डनसेना , चक्रधर डनसेना , हेमेन्द्र दर्शन , धनीराम साहू , रवि शंकर पटैल , समस्त विभाग के कर्मचारीगण सहित सैकड़ों की जनसंख्या मे क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित थे ।[/toggle]