MyCityMyChoice.com : लोक सुराज अभियान के सिलसिले में आज जिला प्रशासन द्वारा पुसौर विकासखंड के सूरजगढ़ ग्राम में आयोजित जिला स्तरीय जनससमया निवारण शिविर सौगातों भरा रहा। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के साथ किसानों को कृषि यंत्र, बीज मिनीकिट,मछुआरों को जाल व आइसबाक्स तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता के हितग्राहियों को अनुदान सहायता राशि का चेक वितरण किया गया।
[pullquote-left] रायगढ़ के विधायक श्री रोशनलाल अग्रवाल की विशेष मौजूदगी में आयोजित इस शिविर में सूरजगढ़ सहित आस पास के दर्जन भर गांवों के ग्रामीण और पंचायत पदाधिकारी शिविर में पहंुचे थे। [/pullquote-left] विधायक श्री अग्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री नलेश क्षीरसागर ने ग्रामीणों एवं किसानों के समस्याओं की सुनवाई की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उसका तत्परता से निदान के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्रवाई की गई। विधायक श्री रोशनलाल अग्रवाल ने इस मौके पर मचिदा एवं कलमी ग्राम में लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने तथा पुसौर से सूरजगढ़ तक विद्युत आपूर्ति के लिए लगभग 50 वर्ष पूर्व लगाए गए 11000के.व्ही. वायर को भी बदले जाने की अपील की। विधायक श्री अग्रवाल से ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत तार पुराना एवं कमजोर हो गया है। आंधी-तूफान के समय विद्युत तार टूट कर गिर जाता है जिसमें जनहानि और फसल में आग लगने की घटना भी घटित हो चुकी है। कलमी के बाढ़ पीडि़त 6 परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास दिलाए जाने की मांग पर जनपद पंचायत पुसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह राय को निर्देशित किया गया ।
[pullquote-left] विधायक श्री अग्रवाल ने इस मौके पर ग्राम तुरंगा के कृषक श्याम लाल एवं नंदकिशोर तथा ग्राम अमलीडीह के कृषक दयानन्द को 75 प्रतिशत की अनुदान सहायता पर स्पे्रयर प्रदान करते हुए उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी। [/pullquote-left] कृषक भगवानो को सीडड्रील एवं कल्टीवेटर प्रदान किया गया। सात कृषकों को मक्का बीज मिनीकिट एवं 10 कृषक को भिण्डी हाईव्रिड बीज मिनीकिट का वितरण भी विधायक श्री अग्रवाल ने किया। शिविर में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत ग्राम नवापाली की सुशीला एवं दूजमती,गाम बोंदा की सीता, ग्राम गोतमा की कामिनी बाई और छोटे हरदी की श्रीमती जमुनाबाई को 20-20 हजार रूप्ए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
शिविर में ग्राम तेतला की श्रीमती रम्भा और शशिकला तथा ग्राम बाद्याडोला के मत्स्यपालक खिरसागर को 2-2 नग मत्स्यजाल तथा ग्राम तेतला के मत्स्य फुटकर विक्रेता श्रद्धाकर,जोगेन्द्र भानुमती और सरस्वती को निःशुल्क आइसबाक्स प्रदाय किया गया। इस मौके पर विधायक श्री अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 7 नौनिहालो प्रतीक,पप्पी, अंजनी,रीतिमा, अनुसाया,पूजा और अखिलेश, को खीर खिलाकर उनका अन्न प्रासन कराते हुए उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री सकेद कुमार गुप्ता एवं वासुदेव यादव, जनपद सदस्यगण एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच पंचगण उपस्थित थे।।