[aps] जिला खेल एवं युवा कल्याण के प्रभारी सहायक संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर में 80 प्रतिशत उपस्थििति दर्ज कराने वाले प्रतिभागियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। [/aps] रायगढ़ : जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 से 31 मई तक जिला मुख्यालय एवं विकास खण्डोंं में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला खेल संघों/संस्थाओं के सहयोग किया जा रहा है।
प्रशिक्षणार्थियों को खेल सामग्री, शुद्ध पेयजल, पौष्टिक आहार के रूप में गुड, अंकुरित चना, अंकुरित मूंग, मूंगफली दाना, दूध, ब्रेड उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
[toggle title=”प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रात: 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं सायं 5.30 बजे से 7 बजे तक” state=”open”]ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बास्केटबाल, क्रिकेट, कुश्ती, कैरम, ताइक्वाडो, जूडों, योगा, व्हालीबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, रोलर स्केटिंग, रोल बाल, महापल्ली में खो-खो, बास्केट बाल एवं विकास खण्ड सारंगढ़ में साफ्टबाल, बेसबाल, एथलेटिक्स एवं फुटबाल पुसौर विकास खण्ड के लोहरसिंग में, व्हालीबाल विकास खण्ड लैलूंगा में हैण्डबाल, खो-खो एवं बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स में विशेष रूप से सम्मिलित किया गया है। इसमें 8 से 16 वर्ष के खिलाड़ी बालक-बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है।[/toggle]