खरसिया : हालाहुली समिति में भी खाद व लिंकिंग के साढ़े 8 लाख रुपए गायब हो गए हैं। खरीफ एवं रबी के खाद व यूरिया के स्टाक में मिले शार्टेज के बाद किसानों से लिंकिंग के तहत मिली राशि में भी समिति ने गड़बड़ी की है। जिससे अपेक्स बैंक ने वसूली के लिए समिति प्रबंधक को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
[pullquote-left] किसानों को समिति से दी जाने वाली यूरिया व खाद के वितरण में हालाहुली समिति ने भी गड़बड़ी की है [/pullquote-left] जिले में सहकारी समितियों के खाद मिलान पत्रक के सामने आने के बाद लगातार फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। जतरी, सिसरिंगा, एवं बानीपाथर के बाद अब हालाहुली समिति में भी शासन द्वारा दी जाने वाली खाद व यूरिया में शार्टेज मिला है। प्रशासन द्वारा खाद व स्टॉक के मिलान के लिए बनाई गई टीम की आडिट रिपोर्ट में यह सच्चाई सामने आ रही है। जिसके मुताबिक खरसिया के हालाहुली समिति ने
[pullquote-left] किसानों से लिंकिंग के रूप में मिले 3 लाख 43 हजार रुपए भी शासन के खाते में जमा नहीं कराए [/pullquote-left] और खरीफ के साथ रबी सीजन के खाद, यूरिया, डीएपी एवं एनपीके को खुले बाजार में बेच डाला है। हालाहुली समिति की आडिट रिपोर्ट में खरीफ में 4 लाख 13 हजार रुपए तथा रबी सीजन में 86 हजार रुपए का हेरफेर उजागर हुआ है। जिसके बाद अपेक्स बैंक ने हालाहुली समिति के प्रबंधक रोहित कुमार राठौर के नाम पर रिकवरी नोटिस भेजकर अल्टीमेटम जारी किया है और समिति में हुई इस गड़बड़ी के लिए जवाब बनाकर भेजने के लिए भी आदेश दिया है।