[aph] रायगढ़ : [/aph] मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंशानुरूप 3 अगस्त को प्रदेश के समस्त 27 जिलों में हरियर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश में 2 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी तारतम्य में 3 अगस्त को रायगढ़ जिले में प्रात: 9 बजे से 10 स्थानों पर गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी से पौधों का रोपण किया जाएगा एवं 22 रोपण स्थलों में पौधारोपण तथा अंगीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हरियाली प्रसार योजना अंतर्गत 1 लाख 20 हजार पौधों का रोपण एवं अंगीकरण भी किया जाएगा।
वनमंडल रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन स्थलों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इनमें पर्यावरण पार्क (रोज गार्डन) रायगढ़, शास.हा.से.स्कूल झिंकाबहाल एवं सारसमाल तमनार, प्राथ.शाला खम्हरिया सारंगढ़, प्राथमिक शाला बोईरडीह सारंगढ़, शासकीय उच्च.माध्य.शाला नवापारा घरघोड़ा, हायर सेेकेण्डरी स्कूल तारापुर रायगढ़, हायर सेकेण्डरी स्कूल छिछोर उमरिया रायगढ़, हायर सेकेण्डरी स्कूल चपले खरसिया, राजमाता सिंधिया उद्यान खरसिया, पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान खरसिया में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। वनमंडलाधिकारी ने समाज के समस्त वर्गो, पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा आम जनता से वृहद वन महोत्सव में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाते हुए जनहित, वनहित एवं पर्यावरण हित में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने का आग्रह किया।