खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म सलूजा बस सर्विस के संचालक दिलीप सिंह सलूजा की पुत्री कु. हीना सलूजा ने एमबीए में पुणे विश्वविद्यालय पुणे के मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। कु. हीना ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों, खरसिया नगर सहित पूरे छत्तीसगढ को गौरवान्वित किया है।
विदित हो कि कु. हीना सलूजा जो कि अपनी प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा डीएव्ही स्कूल छाल से प्राप्त की। कु. हीना कक्षा 12 वीं की परीक्षा सन 2009 में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करते हुए पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही। इसके पश्चात् उन्होने उच्च षिक्षा हेतु नागपुर के जी.एच. रायसोनी कालेज नागपुर से बीबीए की परीक्षा सन 2012 मेें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पश्चात् एमबीए की शिक्षा ग्रहण करने बीआईएमएचआरडी कालेज पुणे में प्रवेश लिया जहां से इन्होने 2014 में एमबीए की परीक्षा पुणे विश्वविद्यालय में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विगत दिनांक 25.01.2015 को कान्वोकेशन में गोल्ड मेडल प्रदाय किया गया। इस दौरान कु. हीना के पिता दिलीप सिंह सलूजा एवं माता श्रीमती मनदीप कौर सलूजा भी उपस्थित रहे। कु. हिना यह उपलब्धि प्राप्त कर अपने परिजनो, खरसिया नगरं सहित पूरे छत्तीसगढ राज्य को गौरवान्वित किया है। कु. हीना सलूजा ने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता सहित गुरूजनों का दी है। उनके इस सफलता पर उनके परिजन सहित मित्र मंडली ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।