खरसिया – पूरे देश में होली का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है और रंगों के इस त्यौहार को मनाने के लिये हर जगह तैयारी जोरशोर से हो रही है। कहीं होलिका दहन की पूरी तैयारी कर ली गई है और पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया है गली से लेकर शहर के हर चौक-चौराहों में रंगों की दुकानें भी सज गई है। होली का त्यौहार पूरी तरह उल्लास के रंग से सराबोर होने लगा है। रंगों की इस होली को खेलने के लिये खरसिया शहर के लोग पूरी तरह तैयार हैं। इस अवसर पर त्यौहार को धूमधाम से मनाने की तैयारियां भी हर चौक-चौराहों पर कर ली गई है। चौक के अलावा कई चौक चौराहों पर होलिका की पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया है महिलाओं से लेकर बच्चे बुढे सभी होलिका के सामने सुख और शांति का आर्शीवाद लेते हुए पूजा अर्चना भी शुरू कर चुके है। यहां पहुंचने वाली महिलाओं ने सुबह से ही पारंपरिक तौर तरीकों से पूरे परिवार के साथ होली की पूजा करते हुए सुख और शांति का आर्शीवाद मांगा साथ ही साथ अपने बच्चों को भी तिलक लगाकर होली की विशेषता बताई। [pullquote-right] इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं कौशल्या अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ललिता ने बताया कि होली का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी प्रतीक है और इस अवसर पर हम सब कुछ भुलाकर रंगों के त्यौहार में डूब जाते है। इस मामले में अन्य महिलाओं का भी यही कहना था कि होली में तो दुश्मन से हुई दुश्मनी को भुलाकर गले लगने का त्यौहार है और इस होली को शालिनता के साथ-साथ भाई चारे के संदेश के साथ मनाना चाहिए। महिलाओं ने बढती अश्लीलता को भी गलत बताया और कहा कि इस त्यौहार को पूरी सादगी के साथ मनाने का मजा ही कुछ और है।[/pullquote-right]
शहर के हर चौक-चौराहों में होलिका दहन की तैयारियों के साथ-साथ चारो तरफ रंगों से भरी दुकानों से लेकर ठेले भी भारी संख्या में लग गये है और लोग अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिये तैयारी करते हुए बाजार का रूख कर चुके है। इस त्यौहार में किसी भी प्रकार के हुल्लड बाजी तथा मारपीट और गाली गलौच से बचने के लिये पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है पुलिस की मानें तो शहर के निगम क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक मोबाईल टीमें तैनात की जा रही है वहीं ग्रामीण इलाकों में भी अलग-अलग दस्ते तैयार करके इस त्यौहार में गडबडी फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी। बहरहाल रंगों के इस त्यौहार में दुश्मन भी गले मिलते है और इसी एकता के त्यौहार को मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
[pullquote-left]आप भी आप के दोस्तों रिस्तेदारों को हमारे वेबसाइट के माध्यम से होली की शुभकामनाएं दे सकते है. इसके लिये आप यहाँ क्लिक करे या हमारे वाटस्प नंबर 07587 33 22 11 पे भेज सकतें हैं।[/pullquote-left]
होली के इस पर्व की तैयारिओं को आप नीचे कुछ चित्रो मे भी देख सकतें हैं।