खरसिया: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के सुस्त एवं लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते नगरवासियों को इस ग्रीष्म ऋतु में भी जल आवर्धन योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा । नगर पालिका अध्यक्ष ने ग्रहण पश्चात अपने सर्वोच्च प्राथमिकता में नगरवासियों को शासन की इस भागीरथ योजना का लाभ दिलाने का बीडा उठाया था किंतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते नगरवासियों को शायद ही इस ग्रीष्म ऋतु में इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जानकारी लिये जाने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया जाता है। जिससे भी यह संभावना को बल मिलता है कि नगरवासी इस महती योजना का लाभ इस ग्रीश्म ऋतु में पा सकेगें?
[pullquote-left] विदित हो कि करीबन 6-7 वर्ष पूर्व छ.ग.शासन नेे 8 करोड रूपयेे की महत्वकांक्षी योजना जल आवर्धन योजना के तहत पूरे खरसिया नगर को पेयजल की समस्या से छुटकारा दिलाने हेतु स्वीकृत किया था। जिसके तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार द्वारा पूरे नगर के सडको को खोदकर विगत 2 वर्ष पूर्व पाईपलाईन बिछाया था। किंतु आज दो वर्ष बीतने के बाद भी नगरवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।[/pullquote-left] इस बार नगर पालिका चुनाव में भाजपा के युवा हस्ताक्षर कमल गर्ग भारी बहुमत से विजयी होकर नगर पालिका अध्यक्ष बने तो नगरवासियों को आशा बनी है कि वे इस योजना का लाभ नगरवासयिों को दिलायेगें। और नपा अध्यक्ष कमल गर्ग ने भी इस योजना का लाभ नगरवासियों को मिले इसके लिये अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोडते हुए इस योजना को पूरा कराने में अपनी ताकत लगा दी । किंतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा कभी ठेकेदार तो कभी नगर पालिका का रोना रोते हुए आज पर्यन्त तक इस योजना का लाभ नगरवासियों को मिले ऐसा कोई कार्य नहीं किया है। पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ठेकेदार काम पूरा नहीं कर रहा है का आरोप लगाते रहे किंतु ठेकेदार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कार्य पूर्ण कर दिया गया है कुछ कार्य जो बचा है उसे पेमेंट नहीं होने के कारण नहीं किया जा रहा है। जिसे पेमेंट मिलने के बाद पूर्ण करने की बात कही थी। और ठेकेदार द्वारा अपने बचे हुए कुछ कार्यो को भी करना प्रारंभ कर दिया किंतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी के लापरवाहपूर्ण कार्यवाही के कारण आज भी नगरवासी इस महत्वकांक्षी योजना से मरहूम है। और निकट भविश्य में इस योजना का लाभ मिल सकेगा ऐसा कोई बात भी नजर नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि आखिरकार करोडो रूपये की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ नगरवासियों को कब तक मिल पाता है?