रायगढ़: 7 फरवरी 2015/ जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम-रूपडेगा में 20 फरवरी को आयोजित किया गया है। उक्त शिविर पूर्व में 7 फरवरी को निर्धारित की गई थी। किन्तु वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु शासन द्वारा आचार संहिता लागू होने के कारण तिथि में संशोधन करते हुए अब उक्त शिविर 20 फरवरी को आयोजित की गयी की गई है।