सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे : [pullquote-right] नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई करेंगी। कलेक्टर जनदर्शन के इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा मौके पर ही जन सामान्य के आवेदनों का निराकरण करेंगे। आज यहां सृजन सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने इस संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन को जनोन्नमुख एवं जनहितैषी बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन के कार्यक्रमों एवं निर्णयों को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि आम जनता को शासन के मंशानुरूप लाभान्वित किया जा सके।[/pullquote-right]
इससे पूर्व कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और सभी से पूरी ऊर्जा एवं टीम भावना के साथ काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर बेहतर काम करना है और जन विश्वास पर खरा उतरना है। समय-सीमा की बैठक में उन्होंने नियमित रूप से मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जन सामान्य से मिले आवेदनों का तत्परता से निदान करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए उन्होंने अधिकतम 15 दिन की समय-सीमा भी निर्धारित की। कलेक्टर ने बैठक में जिले में वन अधिकार पट्टे के वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए निरस्त आवेदनों के पुर्नविचार की स्थिति की रिपोर्ट भी तलब की। रायगढ़ में नजूल की जमीन तथा कौहाकुण्डा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले का मौका-मुआयना कर कार्रवाई के भी निर्देश नजूल अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने बैठक में धान की कस्टम मिलिंग की स्थिति के बारे में भी जिला विपणन अधिकारी से पूछताछ की। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी, खाद्य अधिकारी तथा उप पंजीयक सहकारी समिति को धान के उठाव और कस्टम मिलिंग में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि 15 मार्च तक जिले की सभी सोसायटियों में रखे धान का उठाव कर लिया जाना चाहिए। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को रोजाना धान के उठाव एवं मिलिंग की जानकारी के साथ ही मिलर्स द्वारा जमा कराए जा रहे चावल की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारी को शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारियों के बैंक खाते की जानकारी कम्प्यूटराईज्ड कराने को कहा।
कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने जिले में आधार कार्ड बनाए जाने के बारे में भी जानकारी ली और शेष लोगों का आधार कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 16 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होने वाली स्वच्छता सप्ताह के बारे में भी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इसका आयोजन जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक किया जाना है। नगरीय निकायों में भी स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का आयोजन होगा। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली, नुक्कड़-नाटक, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्राम पंचायतों में 16 मार्च को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता की आदतों को अपनाने तथा गांव को साफ-सुथरा रखने के बारे में चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में भी स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनाने तथा कार्यालय एवं परिसर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में स्वास्थ्य की स्थिति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उसके परिसर की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। बैठक में आगामी 14 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में जवाब दावा पेश करने के संबंध में भी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया एवं श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम सर्वश्री अभिजीत सिंह, ए.के.धृतलहरे, एस.एन.राम, भास्कर सिंह मरकाम, श्री एम.एल.साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, बी.एस.मरकाम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।