[aph] MyCityMyChoice.com [/aph] जिंदल फेब्रीकेशन प्लांट, पूंजीपथरा के सैकड़ो की तादाद में मजदूरों ने सोमवार की दोपहर प्लांट का पूरा काम बंद करके अपनी मांगो को लेकर हडंताल कर दिया। हड़ताल का असर ऐसा था कि पूरे प्लांट में एक भी मजदूर कार्य करने नहीं गया और अपनी मांगो को लेकर एकजुटता दिखाई। सभी मजदूर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर कंपनी प्रबंधन एवं आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। सभी मजदूर मेनगेट पर एकत्रित हुए एवं अपनी समस्याओं सेे इंटक जिला अध्यक्ष शाहनवाज खाने को अवगत कराया।
[toggle title=”क्या है मजदूरों के प्रमुख मांगो में? ” state=”open”]मजदूरों के प्रमुख मांगो में मुख्य रूप से प्रतिमाह वेतन के भुगतान मे देरी, वेतन में अवैध कटौती, पीएफ और ईएसआई के अंशदान में अनियमितता, कैन्टीन के खाने में गुणवत्ता की कमी, कंपनी प्रबंधन एवं ठेकेदारों के द्वारा हमेशा नौकरी से निकालने की धमकी, जरूरत के समय एवं साप्ताहिक अवकाश नहीं देना आदि शामिल थेे। [/toggle]
[aph] मजदूर हित में अनिश्ति कालीन हड़ताल की जायेगी [/aph] मजदूरों की उपरोक्त समस्याओ को लेकर इंटक जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, युवा इंटक से अध्यक्ष द्वय आशीष यादव एवं शुभम सिंह, सचिव शुभांक बनिक सहित मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन से बातचीत की एवं मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण करने पर जोर दिया। जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से उनके पदाधिकारियों के द्वारा 1 सप्ताह की मोहलत समस्याओं के निराकरण के लिये ली गई है। इसके पश्चात इंटक जिला अध्यक्ष ने कंपनी प्रबंधन द्वारा लिये गये समय सीमा को मंजूर करते हुए ही मजदूरों की हड़ताल स्थगित कराई साथ ही कंपनी प्रबंधन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक सप्ताह के भीतर मजदूरों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो मजदूर हित में अनिश्ति कालीन हड़ताल की जायेगी।