[aps] कोतरा रोड़ थाने में अपराध दर्ज. पहले भी हो चुका है ऐसा फर्जीवाड़ा [/aps]
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के पतरापाली स्थित जिंदल उद्योग में नौकरी लगाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से दो लोगों ने करीब एक लाख रुपए ठगी की। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की सूचना पर आरोपियों के खिलाफ 420,34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी जिंदल उद्योग में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर युवाओं से मोटी रकम ऐंठी गई थी और ऐसे मामले में कोतरा रोड पुलिस जांच भी कर रही है। मजे की बात यह है जिंदल उद्योग के भीतर कार्यरत कुछ अधिकारी इस प्रकार का कारोबार चुपचाप चला रहें है जिसके चलते युवाओं को नौकरी देने के नाम पर न केवल अपनी मोटी गंवानी पडती है बल्कि बातचीत करने वाले बड़ी आसानी से पुलिस गिरफ्त से बच निकलते है। जानकार सूत्र बताते है कि पतरापाली स्थित जिंदल पावर प्लांट के भीतर कुछ बड़े अधिकारी इस प्रकार के रैकेट को अपना संरक्षण देते है साथ ही साथ पकड़े जाने के बाद जिंदल में ही कार्यरत कुछ अधिकारियों को चुपचाप नौकरी से निकालने का बात कहकर पूरे मामले को दबाने में भी सफल हो जाते है ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जब प्रबंधन के कुछ अधिकारी अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए सात बड़े अधिकारियों को पहले इस्तीफा देने को कहा और उनके इस्तीफे नही देने पर फर्जीवाड़े में फंसाने की धमकी के साथ-साथ जबरन नौकरी से हटा भी दिया। अब ऐसे ही कुछ अधिकारी पुलिस के सामने कुछ झूठे तथ्य पेश करके नौकरी से निकालने गये अधिकारियों को फंसाने का प्रयास कर रहें है ताकि उनके उपर कोई गाज न गिरे। बताया यह भी जाता है कि बड़े अधिकारी इन गिरोह के सदस्यों से मोटी रकम के साथ-साथ गर्म गोश्त की सप्लाई भी करवाते है इतना ही नही शराब का दौर तो शाम होते ही शुरू हो जाता है। वर्तमान में जिंदल उद्योग के मालिक नवीन जिंदल कोल आबंटन के मामले में मुसीबत में है और इसी मुसीबत का फायदा पतरापाली स्थित जिंदल उद्योग में कार्यरत कुछ वरिष्ठ अधिकारी लगातार उठा रहें है साथ ही साथ अंदर की जानकारी बाहर निकालकर बकायदा सौदेबाजी करते हुए एक पंथ दो काज की कहावत को चरितार्थ भी कर रहें है।
[aps] इस नये फर्जीवाड़े के मामले में कोतरा रोड पुलिस ने बताया कि कोरबा निवासी सूरज कुमार साहू पिता उमेश 23 साल को बीते जनवरी माह में उसके एक दोस्त ने बताया कि पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा के डभरा के दो युवक पैसे लेकर जिंदल में अच्छी पोस्ट पर नौकरी लगाते हैं। [/aps] लिहाजा उसके दोस्त से पीडि़त युवक ने नंबर ली। जहां आरोपियों ने युवक को रायगढ़ बुलाया और नौकरी लगाने की गारंटी देते हुए 2 लाख रुपए मांगे। जहां उसके एक लाख रुपए एडवांस दे दिया। लेकिन चार महीने बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। वहीं दोनों आरोपी नूतन दास और भानू प्रताप का मोबाइल अब बंद मिल रहा था। दोस्त का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिलने पर उन्होंने खुद को ठगा महसूस किया और इसकी सूचना शुक्रवार को कोतरा रोड थाने में दी है। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है लेकिन पहले की तरह होनें वाली जांच ठण्डे बस्ते में जाने के चलते लगता नही कि नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले असली आरोपी पुलिस गिरफ्त में आएंगे।