[button color=”red” size=”small” link=”https://mycitymychoice.com” icon=”” target=”false”]mycitymychoice.com[/button] राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश में अंत्योदय और प्राथमिकता वाले राशनकार्ड धारकों को राशन दुकानों के माध्यम से जून और जुलाई माह का चावल एक साथ जून माह में वितरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से परिपत्र जारी कर दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि राशनकार्ड धारक अपनी सुविधा के अनुसार एक माह अथवा दोनों माह का चावल एक साथ प्राप्त कर सकेंगे। चावल को छोडक़र शेष राशन सामग्री शक्कर, नमक, केरोसिन और अनुसूचित क्षेत्रों में चना का वितरण पहले की तरह माहवार होता रहेगा। राशनकार्ड धारकों के लिए जून-जुलाई 2015 का चावल का आवंटन और जून माह के लिए शेष राशन सामग्री का आवंटन जारी कर दिया गया है।
[toggle title=”राशन दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन किया जाएगा ” state=”open”]परिपत्र के अनुसार दो माह के चावल वितरण के लिए जून माह में सभी राशन दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन किया जाएगा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राशन दुकान की निगरानी समिति के सदस्यों और राशनकार्ड धारकों के समक्ष चावल वितरण किया जाएगा। दो माह के चावल इस महीने के 31 तारीख तक राशन दुकानों में भण्डारण के लिए आवश्यक परिवहन और राशन रखने के लिए सुरक्षित भण्डारण स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। परिपत्र में दो माह के चावल वितरण के संबंध में सभी राशनकार्ड धारकों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्तर पर समुचित प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं किसी भी राशनकार्ड धारक को दो माह का चावल प्राप्त करने में यदि किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वे खाद्य विभाग के कॉल सेंटर 1800-233-3663 और 1967 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।[/toggle]