लोक सुराज अभियान के तहत हाऊसिंग बोर्ड के कालोनियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं के निदान के लिए हाऊसिंग बोर्ड द्वारा भी जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता हाऊसिंग बोर्ड श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल को धरमजयगढ़ के अटल आवास में, 29 को रायगढ़ स्थित छोटे अतरमुड़ा में द्वितीय चरण में विकसित कालोनी दीनदयाल पूरम में, 30 अप्रैल को रायगढ़ के चांदमारी में फेस-2 अंतर्गत बनाई गई कालोनी वंदे अली फातमी नगर में, 2 मई को अटल आवास घरघोड़ा में, 6 मई को अटल आवास पुसौर में तथा 8 मई को रायगढ़ के रामपुर स्थित दीनदयाल अपार्टमेन्ट में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा शिविर लगाकार वहां के रहवासियों की समस्याओं की सुनवाई व निदान किया जाएगा।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जन शिकायतों की सुनवाई के लिए संभागीय कार्यालय में भी जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में भी हितग्राही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि आज 23 अप्रैल को भवानी शंकर षडंगी नगर चांदमारी फेस-1 कालोनी रायगढ़ में वार्ड पार्षद कमल पटेल की अध्यक्षता में लोक सुराज अभियान के तहत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वहां के रहवासियों की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही कालोनी का भ्रमण कर बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का आंकलन किया गया। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन खरसिया में तथा 18 अप्रैल को बैजनाथ मोदी नगर रायगढ़ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा शिविर लगाया गया था।