रायगढ़ : छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन रायगढ़ के तत्वाधान में आगामी 9 मई शनिवार को गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की 155 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले बंगाली समाज के स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
[pullquote-left] उक्ताशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन के स्थानीय प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि शनिवार 9 मई को कवि गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की 155 वीं जयंती समारोह का आयोजन शाम 7 बजे स्थानिय पॉलिटेक्निक आडिटोरियम में किया गया है। [/pullquote-left] समारोह की अध्यक्षता छ.ग. बंगाली एसोसिएशन के श्री किशोर घोष करेंगे तथा दैनिक बयार के प्रधान संपादक श्री सुभाष त्रिपाठी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर रायगढ़ नगर पालिक निगम के सभापति शेक्ष सलीम नियारिया की गरिमामय उपस्थिति विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेगी। इस गरिमामय समारोह में स्थानीय बंगाली समाज के श्री पुर्णेन्द्र मंडल श्री देव कुमार चक्रवर्ती, श्रीमती जयंती बैनर्जी एवं श्रीमती सुनीति प्रभा मजुमदार को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
[box type=”shadow” align=”alignleft” class=”” width=””]समारोह को भव्य गरिमामय एवं सार्थक स्वरूप देने के लिये छ.ग. बंगाली एसोसिएशन के सर्वश्री सतीश चंद्रमुखर्जी, जाधव सिन्हा, सी.एस.मुखर्जी, सुमित सेनगुप्ता, दितेश दत्ता, किशोर घोष, निर्मल चटर्जी, दलाल कर्मकार, कार्तिक सिन्हा, कौशिक भौमिक एवं विभाष मजुमदार तैयारियों पूरी सक्रियता के साथ पिछले पंद्रह दिनों से लगातार जुटे हुए है।[/box]