[tie_list type=”thumbup”]
- संभागायुक्त श्री बोरा ने केलो डेम का किया मुआयना
- निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस की डिजाईन एवं विद्युत वायरिंग को ठीक करने के निर्देश
[/tie_list]
MyCityMyChoice.com : संभागायुक्त श्री सोनमणी बोरा ने आज केलो डेम का मुआयना कर वहां के सौंदर्यीकरण एवं इकोलॉजिकल पार्क की स्थापना के प्रस्ताव पर केलो परियोजना के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री बोरा ने इस मौके पर केलो डेम के पास निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस का भी मुआयना किया। यहां फर्श पर लगाई जा रही सफेद एवं चिकनी टाईल्स के स्थान पर अच्छी क्वालिटी की टाईल्स लगाए जाने के निर्देश दिए। श्री बोरा ने निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस में ओपन विद्युत वायरिंग को अंडर ग्राउण्ड कराने के साथ ही रेस्ट हाऊस के बरामदे की डिजाईन में भी तब्दीली करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त श्री बोरा ने निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस के प्रथम तल पर तीन अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का भी प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भिजवाये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, सहायक कलेक्टर श्री गौरव कुमार ङ्क्षसह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री बोरा ने केलो डेम के पास इकोलॉजिकल पार्क के स्थापना के लिए केलो परियोजना द्वारा तैयार किए गए साढ़े सात करोड़ के प्रस्ताव में शामिल कार्यों के बारे में पूछताछ की और केलो डेम के फ्रन्ट हिस्से के बगल में रिक्त भूमि की स्केपिंग कराकर हरी घास लगाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री बोरा ने केलो डेम के पूरे क्षेत्र को एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह डेम रायगढ़ शहर के समीप है। इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने इकोलॉजिकल पार्क में फाउंटेन गार्डन, टे्रकिग पाथवे का भी निर्माण को शामिल करने के साथ ही इसके पूरे हिस्से में वृहद संख्या में प्लाटेशन करने के भी निर्देश दिए।
[pullquote-left] संभागायुक्त श्री बोरा ने इस मौके पर केलो डेम परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन संरचनाओं, सिंचाई के लिए जलापूर्ति, केनाल व डिस्ट्रीब्यूटरी के निर्माण के बारे में भी विस्तार से केलो परियोजना के कार्यपालन अभियंता श्री शुक्ला से पूछताछ की। केलो के डूबान वाले गांवों लाखा, दनौट एवं गेरवानी के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए बसायी गई कालोनी में प्रावधान के अनुसार मूलभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। [/pullquote-left] श्री बोरा ने कहा कि पुनर्वास नीति का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यपालन अभियंता श्री शुक्ला ने बताया कि केलो डेम का निर्माण 598 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। इसकी कुल सिंचाई क्षमता 57 हजार 25 एकड़ है। मुख्य केनाल का निर्माण पूरा करा लिया गया है। वितरिका नहरों के निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य मार्च 2016 तक पूरा कराए जाने का लक्ष्य है। इस वृहद सिंचाई परियोजना से रायगढ़ जिले के 167 गांव तथा जांजगीर-चाम्पा जिले के 8 गांव इस प्रकार कुल 175 गांव में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी। केलो डेम से रायगढ़ शहर में पेयजल की आपूर्ति के लिए 4.44 मिलियन घन मीटर तथा औद्योगिक प्रयोजन के लिए 4.44 मिलियन घन मीटर पानी भी सुरक्षित रखे जाने का प्रावधान है।