जनप्रतिनिधियों तक का नहीं हो रहा समय पर इलाज
खरसिया (Kharsia Hospital)- आज दोपहर लगभग 3 बजे बरभौना निवासी टिकेश डनसेना को स्थानीय माधवप्रिया होटल के पास पागल कुत्ते के द्वारा काटने पर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी ले द्वारा मरीज को सिविल अस्पताल खरसिया ले जाने पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बताया गया की अस्पताल 5 बजे खुलेगा। तब डॉक्टर आएंगे, एंटी रैबीज का इंजेक्शन उसके बाद लगेगा। 5 बजे तक इंतज़ार करने के बाद भी स्टोर कीपर अमर सिंह जांगड़े नहीं आया। वार्ड बॉय गंगाराम सारथि पहुंच जो की नशे में धुत्त था। जिससे बड़ी जद्दोजहत के बाद इंजेक्शन प्राप्त हुआ तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सजन अग्रवाल से फोन पर बात होने के बाद मरीज को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई। लगभग 2 घंटे तक मरीज तड़पता रहा किन्तु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही तथा आपातकालीन डॉ. की अनुपस्थिति के कारण समय पर उपचार न होने के कारण मरीज की जान पर बन आई। जिसकी शिकायत भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी के द्वारा सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ सजन अग्रवाल से लिखित में की गई जिसमे कहा गया है की खरसिया अस्पताल की व्यस्था बहुत ही खराब है। हमारे जैसे जनप्रतिनिधियों के साथ अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ऐसा सलूक किया जाता है तो आम आदमी के साथ क्या बर्ताव होता होगा? यह सोचना कोई बड़ी बात नहीं है।