[button color=”blue” size=”small” link=”https://mycitymychoice.com” icon=”” target=”true”] खनिज विभाग की लापरवाही से माफियाओं के हौसले बुलन्द [/button]
खरसिया-: खरसिया विकासखंड में बढ़ते उद्योगों के कारण लगातार गौण खनिज के खनन का कारोबार में बेतहासा वृद्धि हुई है । लेकिन अवैध खनन से शासन को लाखों का चूना लगाने वालों पर खनिज विभाग एवम् स्थानीय प्रशासन कार्यवाही करने पर कोई रूचि नही लेता है । जिसके कारण माफियाओं के हौसले बुलन्द है ।
ऐसा ही मामला खरसिया के समीपस्थ ग्राम कुनकुनी में देखने को मिला जन्हा पर किसानो की भूमि,गौचर भूमि एवम् वनविभाग द्वारा निर्मित तालाब को खोदकर हजारो हाईवा से अधिक मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा चूका है ।
उक्त मुरूम का उपयोग रेल्वे साइडिंग निर्माण में किया जा रहा है इसके लिए खंननकर्ताओ द्वारा किसी भी प्रकार की विभागीय अनुमति नही ली है न ही पंचायत को लिखित में कोई सुचना ही दी गई है । ऐसा नही है की इस खनन के कारोबार के बारे में अधिकारीयों को जानकारी नही है बल्कि रसूखदार लोगों से मामला जुड़ा होने के कारण कार्यवाही करने में इनके हाँथ पैर कांप रहें है । कुछ माह पूर्व अवैध खनन में लगे 10 हाईवा एवम् 2 पोकलेंड को तात्कालिक नायाब तहसीलदार प्रफुल्ल रजक के द्वारा पकड़ा गया एवम् कार्यवाही करना चाहा तो एस डी एम् खरसिया ए के धृतलहरे द्वारा मामला ऊँचे लोगों से जुड़े होने का बताकर गाड़ियों को छुड़वा दिया था । जब दोबारा व्यापक पैमाने पर चल रहेअवैध खनन जे इस खेल के बारे में खनिज अधिकारी श्री भारद्वाज से बात की गई तो उनके द्वारा लोक सूराज अभियान में व्यस्तता को कारण बताते हुए जल्द कार्यवाही की बात कहि।
[tie_slideshow]
[/tie_slideshow]
[pullquote-left] गरीबों पर कार्यवाही रसूखदारों पर मेहरबानी [/pullquote-left] खरसिया इलाकों में प्रतिदिन गौड़ खनिज के अवैध खनन का खेल चलता है चाहे मुरूम खनन हो या फिर रेत खनन या फिर फायर क्ले या फिर अवैध कोयला बड़ी मछलियों पर कार्यवाही करने में खनिज विभाग या फिर स्थानीय प्रशासन कोई दिलचस्पी नही लेता है ।
[highlight color=”red”]यही कारण है कि प्रति दिन शासन को लाखों के राजस्व की हानि हो रही है । [/highlight] रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टरों को कार्यवाही के नाम पर रोका तो जाता है पर बाद में मामला सेटलमेंट कर दिया जाता है। इससे घरेलू कार्यों के लिए रेत अथवा मुरूम लाने वालों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखि जा रही है । अब जबकि व्यापक पैमाने पर खनन के खेल से पर्दा उठा है तो खनिज विभाग क्या कार्यवाही करता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।