रायगढ़ । युवक कांग्रेस के रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष सहित खरसिया के दो दर्जन से भी अधिक शिक्षित बेरोजगारों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर उद्योगों द्वारा अपनी स्थापना के बाद भी पुर्नवास नीति का पालन नही करने संबंधी शिकायत पत्र सौंपते हुए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग की है। यूंकाईयों ने इससे पूर्व शहर में रैली निकाली और उद्योगों तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट मेन गेट के सामने जमकर नारेबाजी करने के बाद जिलाधीश के नाम उक्ताशय का ज्ञापन सौंपा गया। युवक कांग्रेस का आरोप है कि खरसिया क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक उद्योगों द्वारा क्षेत्र के किसानों की जमीन अधिग्रहित किये जाने के बाद भी वहां के किसान बेटों को न तो रोजगार दिया गया है और न ही इस संबंध में कोई पहल की जा रही है। इसी को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि इस संबंध में तत्काल प्रशासन उद्योगों पर कार्रवाई करे अन्यथा आंदोलन होगा।