विश्व प्रेस दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन
खरसिया : नगरपालिका के अध्यक्ष कमल गर्ग एवम् उनके पार्षदों की टीम के द्वारा विश्व पत्रकार दिवस के अवसर पर पण्डित दिनदयाल सांस्कृतिक भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन कर खरसिया के समस्त पत्रकार बन्धुओं का सम्मान किया गया । नगरपालिका खरसिया द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गिरधर गुप्ता ने पत्रकारों के काम को चुनोती पूर्ण बताते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना कोई मामूली काम नही है हर विपरीत परिस्थिति में पत्रकार अपना जान जोखिम में डालकर आम जनता तक खबर पँहुचाता है उनकी सुरक्षा की जरूरत है । अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आज के समय में बिना मिडिया के सब कुछ अँधेरा है उन्होंने कहा कि ग्रीन सिटी क्लीन सिटी का हमारा सपना बिना मिडिया के सहयोग के अधूरा है सभी पत्रकारों का तिलक लगा कर एवम् प्रतीक चिन्ह भेंट भी उनके द्वारा किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लतीफ़ अहमद एवम् कैलाश गर्ग को श्रीफल एवम् साल भेंट कर सम्मानित किया गया । उपस्थित जनसमूह को श्रीचन्द रावलानी एवम् गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया ।
[pullquote-left] खरसियां में पत्रकारों के लिए एक भवन की आवशयक्ता को देखते हुए तत्काल खरसिया नगर में एक पत्रकार भवन निर्माण की मांग छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र वैष्णव द्वारा रखा गया । [/pullquote-left]
वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,राजेश शर्मा ,भूपेंद्र वैष्णव ने भी सभा को संबोधित करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा एवम् स्वतन्त्रता का मुद्दा उठाया ।
इस अवसर पर पत्रकार अमर अग्रवाल,रामनारयण सोनी सन्टी ,अजय बंसल,श्रीमती आरती वैष्णव,नैना वैष्णव,अरुण चौधरी,मुकेश मित्तल,रविशंकर पटेल,संजय गुप्ता,विष्णुशर्मा,जय केशरवानी,सुनील अग्रवाल,राजा खान,धीरज राठौर,लछमण गिरी,नितिन अग्रवाल,हेमेन्द्र दर्शन, आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित थे ।
नगरपालिका की तरफ से अध्यक्ष कमल गर्ग,उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल पार्षद शशि राठौर,धनसाय यादव,राजेश घनसु,देवप्रसाद चौहान पतालु,विकाश अग्रवाल,अनीता साहू, अनीता कँवर, एवम् रवि सहिष् उपस्थित थे ।
जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौर पालु,दिना गुप्ता नगर भाजपा अध्यक्ष संजय मित्तल किसान मोर्चा अध्यक्ष गिरधारी गबेल प्रेम ठाकुर ,राजकुमार भारती सहित सैकड़ों गड़मान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद अवधनारायण सोनी बंटी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज का आयोजन किया गया ।