खरसिया। छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष लता उसेंडी एवं सदस्य हर्शिता पाण्डेय आज नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग से सौजन्य भेंट करने खरसिया पहुंची। इस दौरान श्री गर्ग ने उनका पुश्प गुच्छ से स्वागत किया वहीं महिला आयोग की अध्यक्षा एवं सदस्या ने श्री गर्ग को नगरीय निकाय चुनाव में उनके ऐतिहासिक जीत के लिये बधाई प्रेशित की। इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय मित्तल, आनंद अग्रवाल, प्रेम फ्लेक्स, कैलाष गबेल, मनोज अग्रवाल, सुभाश मंत्री, विजय षर्मा, कमलेष नायडू, श्रवण श्रीवानी, त्रिलोचन राठौर, रवि सहिस, पार्शदगण धनसाय यादव, तरूण अग्रवाल, राधेलाल वर्मा, पूर्णिमा सहिस, षषिभूशण राठौर, कैलाष जायसवाल, देवकुमार चैहान, राजेष धनसू, बंटी सोनी, मीरा श्रीवानी, गोपाल मित्तल, संजय अग्रवाल, श्रीमती सुधा देवी अग्रवाल, श्रीमती राठौर, श्रीमती आषा गबेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो सहित समाचार प्रकाषितकरें ।
————–
खरसिया। जिला पंचायत सदस्य के लिए खरसिया से चुनाव लड रही पूर्णिमा विजय जासवाल ने अपने मुख्य कार्यालय व निवास का नारियल फोड फीता काटकर षुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के समर्थक मौजूद थे ।
खरसिया क्षेत्र दो से जिला पंचायत क्षेत्र क्रं.15 से उगता सूरज छाप से चुनाव लड रही ग्राम ढिमानी निवासी पूर्णिमा विजय जायसवाल ने 13 जनवरी को सायंकाल खरसिया के बासपास रोड़ पर अपने मुख्य कार्यालय एवं निवास का षुभांरभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड व फीता काट कर किया। इस मौके पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले 26 ग्रामों से आए समर्थक बडी संख्या में मौजूद थे। कार्यालय षुभारंभ के समय फटाके फोडे गए एवं समर्थको ने नारे लगा स्वागत किया। इस मौके पर उनके पति विजय जायसवाल सहित जितेन्द्र डनसेना, बाबूमलाल चैहान, राजू राठौर, गोरे बर्मन, मनोज,परमानंद,चंदू राठौर, षेरसिंह गबेल, राकेष यादव, पप्पू पटेल, रामकृश्ण सिदार, कन्हैया राठिया, मनोज, राज,चुन्नीलाल, भुवन डनसेना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साथ ही खरसिया नगर के समर्थक,पत्रकारगण भी उपस्थित थे ।