खरसिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का गरिमामय आयोजन आज तहसील कार्यालय में किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खरसिया के.एस. मण्ड़ावी ने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने इस अवसर पर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूरी है। मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार और विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में मतदान का बड़ा महत्व है। इस अवसर पर नये मतदाताओं को रंगीन मतदाता परिचय-पत्र प्रदान कर उन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मतदाता बनने के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित तहसीलदार रामविजय षर्मा, नायब तहसीलदार सागर सिंह, वरिश्ठ अधिवक्ता रूपेन्द्र जायसवाल, अधिवक्ता संघ के संरक्षक वेदप्रकाष राठौर ने भी अपने उद्बोधन में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। एसड़ीएम के.एस. मण्ड़ावी ने जानकारी देते हुये बताया कि खरसिया अनुविभाग में 834 पुरूश तथा 632 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये है जिनका परिचय पत्र एवं बैच संबंधित मतदान केन्द्रों में भेज दिया गया है। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी के. एस. मण्ड़ावी, तहसीलदार रामविजय षर्मा, नायब तहसीलदार सागर सिंह, वरिश्ठ अधिवक्ता रूपेन्द्र जायसवाल, अधिवक्ता संघ के संरक्षक वेदप्रकाष राठौर, सचिव मो. रफीक षेख, विकासखण्ड़ षिक्षा अधिकारी जी.पी. तिवारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित सभी विभाग प्रमुख तथा विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।