खरसिया कु. कृष्णा गर्ग ने छोटी उम्र में सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर नगर को गौरवान्वित किया। कु. कृष्णा गर्ग ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता सहित अपने गुरूजनों को दिया है । नगर की इस होनहार छात्रा ने पहले अपने प्रत्येक बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने के अलावा सीपीटी एवं पीसीसी की परीक्षाओं को भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर अपने प्रतिभाषाली होने का प्रमाण दे दिया।
विदित हो कि नगर के प्रतिश्ठित फर्म टेकचंद बनवारीलाल के नटवर गर्ग के पुत्री कु. कृष्णा गर्ग ने छोटी उम्र में सीए की फाइनल परीक्षा 70 प्रतिषंत अंको के साथ उत्तीर्ण कर सीए की उपाधि पाई है। यहा यह विषेश रूप से उल्लेखनीय है कि कु. कृष्णा गर्ग बचपन से ही प्रतिभाषाली एवं मेधावी रही है। कु. कृष्णा गर्ग ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नेषनल कान्वेंट से प्राप्त की जहां इन्होने प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं 12 वीं की परीक्षा डीएव्ही पब्लिक स्कूल छाल से 2009 में प्रथम श्रेणी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण की। इसके पष्चात कु. कृष्णा गर्ग रायपुर में सीपीटी की कोचिंग प्रारंभ कर सीपीटी की परीक्षा अच्छे अंको से पास की। इसके पष्चात पांच वर्षों तक नागपुर में रहकर पीसीसी की कोचिंग प्राप्त की जिसमें पीसीसी के दोनो गु्रपो की परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास की तथां सीए की परीक्षा में सम्मिलित हुई जिसका परिणाम 70 प्रतिषंत अंको के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर कु. कृष्णा गर्ग के परिजनों, मित्रो में काफी हर्श व्याप्त है। इसी दरमियान इन्होने अपने बी.काॅम. की परीक्षा प्रायवेट तौर पर दी और प्रथम स्थान प्राप्त कर बी.काॅम.की शिक्षा पूर्ण की। आज कु. कृष्णा गर्ग ने सीए जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने मेधावी होने का परिचय पूरे नगरवासियों को दे गौरवान्वित कर दिया। कु. कृष्णा गर्ग गर्ग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरूजनों को को दी है। कु. कृष्णा गर्ग के सीए बनने पर नगर पालिका खरसिया के अध्यक्ष कमल गर्ग, टेकचंद बनवारीलाल फर्म के मदन गर्ग, सहित उनके परिजनएवं मित्रगणो ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई प्रेशित की है।