[su_heading size=”18″ margin=”5″]आक्रोषित लोगों ने किया चक्का जाम[/su_heading]
खरसिया/रायगढ़ : खरसिया विधानसभा के अंतिमछोर पर स्थित ग्राम बडे देवगांव में एक्टिवा और बाईक की आमने सामने की टक्कर में छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ सवार उसकी सहेली को सक्ती के अस्पताल में उपचार हेतू भर्ती कराया गया है। वहीं बाईक सवार दो लोग घायल अवस्था में पडोसी जिले के अडभार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये गये हैं। घटना के बाद आक्रोशित भीड ने चक्का जाम कर दिया। जिसे चार घण्टे बाद खरसिया पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाईश देकर खुलवाया।
8 जून की दोपहर लगभग 12:30 बजे एक्टिवा गाडी क्र सीजी 11 एक 7073 पर सवार होकर कंचन सिदार पिता तुलाराम सिदार जो लिमगांव थाना डभरा की रहने वाली थी अपनी सहेली राजेश्वरी सिदार पिता फिरतु सिदार निवासी गौरमुडा थाना सक्ती को बिठाकर सक्ती से वापस अपने गांव की तरफ आ रही थी। तब ग्राम बडे देवगांव के सप्नाई नाला के पास आ रही टै्रक्टर से साईड लेना चाहा। वहीं दूसरी तरफ बाईक क्र सीजी 11 बी 6932 पर सवार सेवकराम सतनामी पिता बुदेला निवासी बंदोरा अपनी पत्नी चैतबाई को लेकर जा रहा था उसने भी टैक्ट्रर से साईड लेना चाहा इस प्रक्रिया में एक्टिवा और बाईक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंचन सिदार सडक पर गिर गई और सिर में चोट लगने से सडक में खून गिरकर पसर गया जिससे कंचन सिदार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं उसकी सहेली राजेश्वरी उर्फ गुड्डी का हाथ टूट गया। घटना में बाईक सवार सेवकराम सतनामी और उसके पत्नी चैतबाई को भी चोंटे आई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले घटनास्थल पर एकत्र हो गये और घटना से आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण घटनास्थल पर बडे प्रशासनिक अधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे लेकिन खरसिया के सभी राजस्व अधिकारी आज कमिश्नरी में बैठक होने के कारण बिलासपुर गये हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस और सक्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चक्काजाम हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी लेकिन ग्रामीण थे कि टस से मस नही हो रहे थे। देर शाम खरसिया पुलिस के टीआई सलीम तिग्गा ,चौकी प्रभारी धर्मानंद शुक्ला पीएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जगतराज सिंह, प्रधानआरक्षक शेषचरण तिवारी की टीम अंतत: ग्रामीणों को समझाने बुझाने में कामयाब हो गई तब जाकर चक्काजाम खुला और लोगों ने राहत की सांस ली।