लेक्टर अलरमेल मंगई ने आज खरसिया क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने व लगातार शिकायतों के कारण पटवारी को सस्पेंड कर दिया। वहीं रेडी टू ईट का निरीक्षण करते हुए उमा साहू व एकाउटेण्ट को कारण बताओ नोटिस थमाया है।
कलेक्टर मंगई आज खरसिया के तूफानी दौरे पर थीं। यहां उन्होंने लंबे समय से ढर्रे पर चली आ रही जन सेवाओं की समीक्षा की। अस्पताल में साफ सफाई का अभाव था, जिस पर अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया।
कलेक्टर वार्ड नं ५ में भी पहुंचीं जहां लोक सुराज अभियान के तहत शिविर लगाया गया था। यहां राजस्व के ढेरों मामले लंबित मिले। इस पर लापरवाह पटवारी हरेन खलको को आन द स्पाट सस्पेण्ड कर दिया। वहीं रेडी टू ईट निर्माण व वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान महिला बाल विभाग के दो कर्मचारियों जिनमें एक एकाउण्टेंट भी शामिल है, दोनों को लंबित कार्य व गड़बड़ी की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। कलेक्टर के इस रुख को भांपते हुए स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों में दिन भर हडकंप की स्थिति देखी गई। कलेक्टर के साथ दौरे में प्रभारी तहसीलदार खरसिया आईएएस गौरव सिंह, एसडीएम एके धृतलहरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पटवारियों की ली क्लास
पटवारी कक्ष में पटवारियों की क्लास लेते हुए कलेक्टर ने उन्हें बस्ता जमा होने के बाद आम लोगों का काम नहीं करने पर फटकार लगाई। कहा कि यदि आम नागरिकों का काम नहीं करना है तो आप भी अपना बोरिया बिस्तर बांध लो। पटवारियों एवम् राजस्व अधिकारियों द्वारा सीमांकन का प्रकरण पर कार्यवाही नहीं करने के मामले में भी फटकार लगाते हुए 15 दिन में अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें साफ लहजे में समझा दिया गया है कि यदि लापरवाही बरती गई तो उनकी खैर नहीं।