खरसिया – वेतन बढोत्तरी, सचिवों का वेतन भुगतान निजी खातों में जमा करने पंचायत विभाग के रिक्त पदो पर पदोन्नति तथा अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेष सचिव संघ के आव्हान पर खरसिया जनपद पंचायत क्षेत्र के सचिव विगत दिनों से हडताल पर है। धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे पंचायत सचिव संघ के अध्यख कने बताया कि प्रदेष के ग्राम पंचायतों में वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगो के निराकरण हेतु पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें सचिवो के वेतन भुगतान निजी खाते में प्रदान करने के आदेष एवं वर्तमान में हो रही वेतन भुगतान की विसंगती को दूर करते हुए स्पश्ट आदेश जारी करने, पंचायत विभाग के रिक्त पदों पर करारोपण एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के पद को यथावत रखते हुए शत प्रतिशत पदोन्नति जारी करने, चतुर्थ श्रेणी के पद पंचायत विभाग में स्वीकृत करते हुए सचिवो के परिवार के न्यूनतम योग्यता वाले को अनुकंपा के साथ साथ पांच लाख की मुआवजा राशि प्रदान करने तथा वेतन बढोत्तरी एवं पेंशन की मांग की जा रही है। आज के इस धरना प्रदर्शन में रोहित पटेल अध्यक्ष, लखनलाल राठिया उपाध्यक्ष, सुरेंद्र साहू कोशाध्यक्ष, रामप्रसाद डनसेना सचिव, रामाधर डनसेना, अष्वनी दर्षन, विजय चैधरी, रंजीता एक्का, माधुरीर वैश्णव सहित अनेक पंचायत सचिव शामिल रहे।
कई कार्य हो रहे है प्रभावित – पंचायत सचिवों के अनिश्चित हडताल से पंचायत के विकास कार्यो के अलावा पेंशन कार्य, इंदिरा आवास, जनगणना कार्य, खाद्यान्न वितरण कार्य, के अलावा गांवो में पेयजल समस्या सहित अन्य विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।
नव निर्वाचित सरपंच नहीं कर पा रहे है मूलभुत कार्य – पंचायत सचिवों के इस अनिश्चित कालीन हडताल के कारण नवनिर्वाचित सरपंचो को भी भारी परेशानियों को सामना करना पड रहा है। वे वर्तमान ग्रीश्म ऋतु में खराब हुए बोरों केा भी नहीं सुधरवा पा रहे है। जिससे ग्रामवासियों को पेयजल समस्या से भी दो चार होना पड रहा है।