[pullquote-left] आर्पियों के ऊपर गौ हत्या का मामला दर्ज करने एस डी एम् को सौंपा ज्ञापन। 48 घण्टे में कारवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। [/pullquote-left]
खरसिया -: स्थानीय रेल्वे स्टेशन में कल 3 गायों को मोचियों द्वारा काटते देखे जाने पर स्थानीय पत्रकार विष्णुशर्मा के द्वारा खरसिया पुलिस चौकी में सुचना दी गई। जिस खरसिया चौकी पुलिस द्वारा स्थानीय पशु चिकत्सक को बुला कर पोस्टमार्टम करा के गायों को दफ़नाने नगरपालिका एवम् गौशाला समिति को सौंप दिया गया। लेकिन उक्त कार्य में लगे आरोपी शंकर सतनामी पिता विनोद सतनामी एवम् अनिल मोची पिता भीम मोची निवाशी अटल आवास खरसिया को को हिरासत में ले कर पूछताछ किया किन्तु बाद में उन्हें 151 का मामला दर्ज कर यह कह कर छोड़ दिया गया कि मामला रायगढ़ रेल्वे जी आर पी थाना का मामला है।
[pullquote-left] क्या है पूरा मामला [/pullquote-left]प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपियों द्वारा गाय के खाल एवम् मांस को स्थानीय ग्राहकों को बेचने का प्रयाश किया जा रहा था । लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय स्थानीय वार्ड 4 के पार्षद पति के साथ सांठ गांठ कर मामले को रफा दफा करने का प्रयाश करने लगी जिसकी सुचना मिलने पर स्थानीय हिन्दू संगठनो सहित गौशाला समिति के सदस्यों के साथ वार्ड 9 पार्षद राजेश घँसु ,विमल गर्ग,विष्णु शर्मा,नितिन गोयल,अरुण चौधरी,रासबिहारी गुप्ता,भूपेंद्र वैष्णव,लक्मन गिरी प्रमोद अग्रवाल,कमलेश नायडू,आशीष पिलानिया,आलोज कबुलपुरिया,धीरज राठौर,जयप्रकाश अग्रवाल,शुभम गर्ग, विजय शर्मा,रामनारायण सोनी,मनीष शर्मा,संतोष यादव ,निलेश शर्मा,संजय शर्मा,संजय चौधरी,मोनू केशरी ,मुकेश लहरे ,लालू राठौर ,पिंटू वैष्णव,लक्षमीदास, नीरज यादव,महेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हो कर पहले पुलिस चौकी पंहुंच कर हंगामा किया।
[pullquote-left] पोलीस की कार्यवाही से नाखुश शिकायत कर्ता [/pullquote-left] पुलिस द्वारा टालमटोल करने पर कलेक्टर रायगढ़ के नाम ज्ञापन स्थानीय एस डी एम एवम् एस डी ओ पुलिस को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध पशु अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने एवम् गौ हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है । यदि 48 घण्टो में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है । 3 गायों के काटे जाने के मामले को ले कर शहर में तनाव का माहौल है जन्हा रेल्वे गाय की मौत करेंट से होना बता रहें है वंही स्थानीय युवा एवम् हिन्दू सन्गठन इसे गौ हत्या का मामला बता रहें है । खरसिया इलाके में उद्योगों के आने से गौ हत्या कर मांस बिक्री के मामलों में वृद्धि हुई है । समाचार लिखे जाने तक आरोपियों को न्यायालय में पेश नही किया गया था।