§§ जय श्रीराम का लगा जयकारा §§
खरसिया : रामजानकी मन्दिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया 12 बजे रामजन्मोत्सव में महाआरती का आयोजन किया गया एवम् शाम को 4 बजे श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में हिन्दू धर्म प्रेमियों सहित सर्व समाज के लोगों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया । जय श्रीराम के जयकारे के साथ धमाल के धूम में झूमते युवाओं ने राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी के धुन में थिरकते हुए जयकारा लगाया । जगह जगह श्रीराम जानकी एवम् हनुमान की सवारी का स्वागत किया गया । [pullquote-right] बच्चों के बाल रूप ने सबका मन मोहा : श्रीराम के रूप में कक्षा 7 वीं के (मोनू) सीता के रूप मर कक्षा 2 री की अवनि वैष्णव तो बाल हनुमान के रूप में कक्षा उदय के अमन वैष्णव ने सभी श्रद्धालुओं का मनमोहित कर दिया । [/pullquote-right]
पोस्टऑफिस रोड में यात्रा का स्वागत रोटरी क्लब खरसिया के द्वारा किया गया, पुत्रिशाला रोड में दुर्गा मधुवन एवम् साथियों द्वारा काफिले का भव्य स्वागत किया गया ,स्टेशन चौक में भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया , स्टेशन रोड होते यात्रा गंजपीछे पंहुची जन्हा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया गया , मौहापाली रोड होते श्रीराम जी कीसवारी जब जैन मेडिकल चौक पंहुची तो जयकारे के बिच धून में नगरपालिका अध्यछ कमल गर्ग भी थिरक उठे यंहा भी स्थानीय नागरिकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी। डभरा रोड होते हुए यात्रा जब अग्रसेन चौक पंहुची तो मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एवम् शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया । कन्याविवाह भवन होते यात्रा न्यू श्याम मन्दिर होते वापस पोस्ट ऑफिस रोड पंहुची जन्हा जगह जगह स्वागत के साथ श्रीराम जानकी एवम् हनुमान की पूजा अर्चना की गई ।
आयोजन को सफल बनाने में रामलला जन्मोत्सव समिति के नितिन अग्रवाल,बादल सिंह ठाकुर, विजय शर्मा, उमाशंकर शर्मा, चंद्रकांत वैष्णव,लक्मन गिरी,बंटी रॉवलानी,संतोष मिश्रा,भावेश वैष्णव, अरुण चौधरी,भूपेंद्र वैष्णव,मुकेश लहरे,कमलेश नायडू,सतीश मित्तल,सुमित रावलानी,लछ्य यादव,लखन मिरानी,जतिन मिरानी,आयुष गोयल,अंकुर आर के ,ऋषभ अग्रवाल,गौरव कैथलिया,दीपक सोनी,विकास अग्रवाल,गोपाल गिरी,अविषेक,शेरू शर्मा,रमेश अग्रवाल,रासबिहारी,राजेंद्र राठौर,अंकित मित्तल ,राजेश बोड़ो,विप्लव अग्रवाल,अंकित ,सीताराम अग्रवाल,अनिल सागर,रामजानकी मन्दिर के पुजारी महंत त्रिवेणी दास जी ,जिला भाजपा उपाध्यछ द्वय श्रीचन्द रावलानी,बजरंग अग्रवाल,नगरपालिका अध्यछ कमल गर्ग, विमल गर्ग,सुभाष मंत्री,आनन्द सुंदरी,पार्षद राजेश घँसु,नवीन अग्रवाल,आरती वैष्णव,कमल अग्रवाल बसन्ती,नरेश अग्रवाल,अर्जुन ठाकुर, हजारों की संख्या में धर्मप्रेमियों ने हिस्सा ले कर आयोजन को सफल बनाया , जगह जगह हुआ स्वागत.
युवाओं ने तलवार लहराकर शौर्य का भी प्रदर्शन किया इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था ।
रामनवमी के और फोटोज़ आप हमारे facebook पेज पे यहाँ देख सकतें है.