खरसिया : एसडीओपी खरसिया श्रीमती पूजा अग्रवाल ने आज स्थानीय मौहापाली रोड निवासी मुकेश अग्रवाल पिता किशोर अग्रवाल उम्र 27 वर्श के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए 407975 रूपये का सट्टा पट्टी, 27110 रूपये नगद सहित सट्टा पट्टा, मोबाइल, केलकुलेटर जप्त किया। इस दौरान वहां 4 अन्य लोगो भी संदिग्ध हालत में पकडा गया। आरोपी मुकेष अग्रवाल के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत एवं शेष अन्य के विरूद्ध जांच तस्दीक के उपरांत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया वहीं आरोपी मुकेश अग्रवाल के विरूद्ध भी सट्टे को लेकर क्षेत्र में व्याप्त असंतोष को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
विदित हो कि खरसिया पुलिस को नगर में चल रहे सट्टा के संबंध में लगातार षिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया द्वारा स्थानीय मौहापाली रोड निवासी मुकेश अग्रवाल के यहां दबिस देने पर 407975 रूपये का सट्टा पट्टी, 27110 रूपये नगद के साथ मुकेश अग्रवाल के अलावा चार अन्य संजय अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 39 वर्श, मुकेश टंडन पिता उत्तम टंडन उम्र 25 वर्श निवासी मौहापाली, ज्योति सिदार पिता भगवती सिदार उम्र 28 वर्श निवासी पुरानी बस्ती, सुखदास मानिकपुरी पिता षंकरदास उम्र 58 वर्श निवासी ठाकुरदिया भी संदिग्ध हालत में पकडाये। आरोपी मुकेष अग्रवाल के पास से सट्टापटी एवं नगद रकम के अलावा केलकुलेटर भी पकडाया। खरसिया पुलिस ने आरोपी मुकेष अग्रवाल के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत एवं षेश अन्य के विरूद्ध जांच तस्दीक के उपरांत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया वहीं आरोपी मुकेष अग्रवाल के विरूद्ध भी सट्टे को लेकर क्षेत्र में व्याप्त असंतोश को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।