[pullquote-left] रायगढ़ निगम कमिश्नर शुक्ला की अवैध इमारती लकड़ी को छोड़ा [/pullquote-left]
खरसिया – आज दोपहर लगभग 1 बजे सफ़ेद रंग की महिंद्रा पिकप सी जी 13 डी 1069 में लोड कर 9 नग साराई की लकड़ी से बना हुआ चौखट एवं खिड़की खरसिया मदनपुर स्थित वनोपज जांच नाका से गाड़ी पार हो जाने की सुचना मिलने पर राजीव नगर मुख्य सड़क पर डिप्टी रेंजर बेदराम चौहान के द्वारा जब उक्त इमारती लकड़ी के सम्बन्ध में पूछताछ की गई एवं परिवहन किये जा रहे लकड़ियों के दस्तावेज की मांग करने पर उक्त वाहन के चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया एवं उक्त इमारती लकड़ी रायगढ़ नगर निगम के कमिश्नर प्रमोद शुक्ला का बताया गया एवं मौके पर उपस्थित डिप्टी रेंजर चौहान को मोबाइल से वाहन चालक द्वारा धौंष दिखाते हुए वाहन को छोड़ने के लिए बात कराया गया, जिस पर डिप्टी रेंजर चौहान द्वारा उपरोक्त इमारती लकड़ी के परिवहन संबंधी दस्तावेज मौके में प्रस्तुत नहीं करने के कारण उपरोक्त वाहन को खरसिया वन विभाग के डिपो में लाकर रेंजर रामलाल पटेल को सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन उपरोक्त वाहन में लोड इमारती लकड़ी के रायगढ़ जिले के रसूखदार अधिकारी रायगढ़ निगम कमिश्नर का होने के कारण वन विभाग के अधिकारियों एवं निगम कमिश्नर के आपसी सांठ – गांठ हो जाने के कारण इमारती लकड़ी से लदे पिकप को 2 घंटो बाद छोड़ दिया गया। जबकि वाहन पर किये गये कार्यवाही के सम्बन्ध में डिप्टी रेंजर से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जप्तशुदा वाहन को छोड़ने हेतु खरसिया रेंजर के द्वारा छोड़ना बताया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी लेने रेंजर से संपर्क करने कर रेंजर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।
विदित हो की खरसिया के ग्राम भालुनारा एवं मदनपुर में वन विभाग द्वारा वनोपज जांच नाका स्थापित किया गया है, किन्तु लकड़ी तस्करों को सरंक्षण देने के कारण पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी उक्त स्थानों पर बेरियर नहीं लगाया गया। दिनांक 03/01/2015 को खरसिया भ्रमण में पहुंचे जिला वन मंडला अधिकारी के द्वारा बेरियर को बनाने का लिखित आदेश खरसिया रेंजर को दिया गया किन्तु आज दिनांक तक उपरोक्त दोनों बेरियर नहीं बनाया गया है। जिससे खुलेआम लकड़ी की तस्करी की जा रही है व वन अमला उगाही में व्यस्त है। जिस कारण वनो की अंधाधुन कटाई बदस्तूर जारी है।