खरसिया – खरसिया विकासखंड 15 स्कूल आगामी दिनों बंद हो सकते है। इस हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेशित कर दिया गया है। यदि उक्त प्रस्ताव स्वीकृत हो जाते है तो खरसिया विकासखंड के 14 शासकीय स्कूल के बच्चे अपनी शिक्षाग्रहण करने दूर दराज जाने को मजबूर हो सकते है या फिर उक्त स्कूलों में पढने वाले बच्चे पढाई छोड देगें।
एक ओर शासन 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो की शिक्षा पर जोर दे रही है वहीं दुसरी ओर प्रदेश सहित खरसिया विकाचखंड के 14 स्कूलो को संलग्नीकरण के बहाने बंद किया जा रहा है। सभी बच्चो को अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा मिले इसके लिये शासन द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू किया गया है। जिसके तहत सभी बच्चों को अनिवार्यतः शिक्षा पाने का अधिकार है। अब सरकार द्वारा इस नियम का माखौल उडाने की तैयारी की जा रही है। विदित हो कि शासन ने ऐसे स्कूलों को संलग्नीकरण करने का निर्देष दिया है जो एक ही परिसर में संचालित है या फिर बच्चो की दर्ज संख्या कम है। इसके तहत खरसिया विकासखंड के 15 स्कूलों का चिन्हांकन किया गया है जो एक ही परिसर में संचालिया होने के साथ ही साथ दज संख्या कम है। ऐसे स्कूलो को बंद करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे यहां पढने वाले सैकडो गरीब बच्चो का भविश्य अधकार में पड सकता है। पूर्व में आरटीआई के तहत बच्चो की दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया था अब इसी तर्ज पर स्कूलो का भी युक्तियुक्तकरण करने का निर्देश दिया गया है। हालात यह है कि शासन के इस फरमान से खरसिया विकासखंड के सैकडो बच्चों की पढाई या तो छोडने को मजबूर होगें या फिर दूरस्थ स्थानों में स्थित स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने को बाध्य होगें।
स्कूल जो हो सकते है प्रभावित –
1. प्राथमिक शाला फोकटपारा तेलीकोट
2. प्राथमिक शाला भांठाागांव, बरगढ
3. प्राथमिक शाला रामबहार, नंदगांव
4. प्राथमिक शाला कन्या आश्रम तेंदूमुडी
5. प्राथमिक शाला रसियामुडो
6. प्राथमिक शाला सोण्डका
7 प्राथमिक शाला बासनपाली
8. प्राथमिक शाला इंदिराआवास जैमुरा
9. प्राथमिक शाला भगोराडीह
10 नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्र.1 हमालपारा
11. नूतन कन्या प्राथमिक शाला हमालपारा
12. प्राथमिक शाला कन्या खरसिया
13 माध्यमिक शाला झाराडीह
14 माध्यमिक शाला कनमुरा
15 माध्यमिक शाला नौरंगपुर