[pullquote-left] नालेज ङ्क्षलक की टीम ने अधिकारियों से बांटे अपने अनुभव [/pullquote-left]
रायगढ़, 17 मार्च 2015/ रायगढ़ जिले में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कर उन्हें निर्मल ग्राम पंचायत बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत प्रत्येक गांव में निवासरत परिवारों के आवास में समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शौचालयों का निर्माण एवं उसका सदुपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी की विशेष मौजूदगी में गैर सरकारी संस्था नालेज लिंक दिल्ली की टीम व यूनिसेफ की अनुपमा वर्मा ने समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पॉवर पाईंन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से स्वच्छता की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। नालेज लिंक की टीम ने बताया कि गांव को खुले से शौच से मुक्ति दिलाने के लिए ग्रामीणों को समझाईश देने के साथ उन्हें अपने साथ जोडऩा होगा। शौचालय के निर्माण की आवश्यकता उन्हें महसूस करानी होगी। उन्होंने ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़े जाने की टिप्स भी बताई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।