[aps] केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय की मौजूदगी में ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया स्वच्छता उत्सव.
शौचालय का निर्माण माताओं और बहनों के मान-सम्मान का प्रतीक-श्री साय [/aps] रायगढ़ : रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकास खण्ड का ऐतिहासिक गांव गहिरा के लोगों ने स्वयं के संसाधन से अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण एवं उसका उपयोग सुनिश्चित कर अपने गांवों को स्वच्छ तथा खुले में शौच मुक्त गांव बना दिया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष मौजूदगी में गहिरा गांव के लोगों ने धूमधाम से स्वच्छता उत्सव मनाया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साय ने गहिरा गांव को खुले में शौच मुक्त गांव बनने की विधिवत घोषणा करते हुए इसके लिए सभी ग्रामीण जनों एवं जिला प्रशासन को बधाई दी। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर भी लगाया गया था। प्रसिद्ध संत एवं समाज सुधारक गहिरा गुरू के आश्रम में स्वच्छता उत्सव का आयोजन हुआ, जहां पूर्व संसदीय सचिव श्री सत्यानंद राठिया, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर, एसडीएम घरघोड़ा श्री अभिजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य कनकराम भगत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती शांता साय, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित खिरेन्द्र महाराज जी व अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
[su_highlight background=”#2d2d2d” color=”#efefef”]केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर स्वच्छता समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि[/su_highlight] उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उनके द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत भकुर्रा का आश्रित ग्राम गहिरा इस अंचल का पहला गांव है जहां के लोगों ने स्वच्छता को अपनाते हुए अपने गांव को खुले में शौच मुक्त गांव बनाने की अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की है। भकुर्रा ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम-भकुर्रा एवं आश्रित ग्राम मुसकट्टी भी खुले में शौच मुक्त होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनों से अपील की कि भकुर्रा ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्राम पंचायतों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि गहिरा गांव के लोगों ने स्वच्छता को अपनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाया है। महात्मा गांधी के स्वच्छता के संंदेश का आप सब लोगों ने अनुकरण किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को निरंतर बनाए रखे तथा अपने गांव और घर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रति सप्ताह श्रमदान करें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि शौचालय का निर्माण और उपयोग स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। शौचालय का निर्माण और उपयोग माताओं और बहनों के मान-सम्मान से जुड़ा है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय ने सांसद आदर्श गांव भकुर्रा एवं आश्रित ग्राम में कराए गए विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इस बात का भरोसा दिलाया कि भकुर्रा ग्राम पंचायत एवं उसके आश्रित ग्रामों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की। युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें रोजी-रोजगार से जोडऩे तथा किसानों को उनके खेत की मिट्टी के गुण-धर्म बताने तथा बेहतर उत्पादन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास की भी जानकारी दी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसानों को फसल सुरक्षा प्रदान करने के लिए फसल बीमा योजना के प्रावधान को किसानों के लिए बेहतर किया गया है। फसल मुआवजा अब डेढ़ गुना मिलेगा। फसल की 30 प्रतिशत क्षति पर भी मुआवजे का प्रावधान किया गया है।
[su_highlight background=”#2d2d2d” color=”#efefef”]कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि[/su_highlight] सांसद आदर्श गांव योजना के तहत भकुर्रा ग्राम पंचायत को चुना गया है। आज खुशी का दिन है कि भकुर्रा पंचायत का आश्रित ग्राम गहिरा खुले में शौच मुक्त गांव बन गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। उन्होंने गहिरा गांव को ओडीएफ बनाने के लिए सभी ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आप सबकी मेहनत का परिणाम है। गहिरा गांव के लोगों की यह पहल और स्वच्छता का संदेश दूर-दूर तक जाएगा और लोगों तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने भकुर्रा पंचायत को आदर्श ग्राम बनाए जाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गहिरा गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने में शासन का एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ है यहां के लोगों ने अपने स्वयं के संसाधन एवं राशि से शौचालय का निर्माण कराकर एक अनुकरणीय मिशाल पेश की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सांसद आदर्श ग्राम भकुर्रा के नोडल अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गहिरा गांव देश का दूसरा गांव है जो खुले में शौच मुक्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की। श्री श्रीरसागर ने यह उम्मीद जताई कि भकुर्रा पंचायत शीघ्र ही खुले में शौच मुक्त पंचायत होकर जिले की दूसरी पंचायत होने का गौरव हासिल करेगी। कार्यक्रम को जिला पंचायत के सदस्य कनकराम भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष शांता राम साय सहित खिरेन्द्र महाराज जी, केयुर भूषण एवं स्वच्छता दूत श्री नायक ने भी संबोधित किया। सभी ने कहा कि गहिरा गुरूजी ने इस पावन भूमि में जन्म लेकर समाज को एक नई दिशा दी, सनातन धर्म व संस्कार सिखाए। उनका गांव आज स्वच्छता के मामले में इस अंचल में अगुवाई कर रहा है, यह गर्व की बात है।
[toggle title=”सामग्री वितरण एवं समरसता भोज” state=”open”]इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुसकुट्टी गांव के नि:शक्त बालक सुखदेव एवं अजय कुमार तथा भकुर्रा के कपिल को ट्रायसायकिल, भकुर्रा गांव के ही संतराम, धनसाय, मुरलीधर एवं ग्राम-गहिरा के ज्ञान बाई व उत्तम को श्रवण यंत्र तथा गहिरा गांव की बसंती एवं भकुर्रा के मगन को वैशाखी प्रदान करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पशु चिकि त्सा विभाग की ओर से उन्होंने 10 पशु पालकों को ज्वार बीज मिनीकिट तथा कृषि विभाग की ओर से 15 कृषकों को अरहर, मूंग, उड़द बीज मिनीकिट प्रदान करने के साथ ही जैविक खेती के लिए 4 कृषकों को अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। परियोजना मद से 5 कृषकों को स्प्रिंकलर सेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साय, कलेक्टर श्रीमती मंगई डी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी सर्वश्री अजय शर्मा, अरविंद पाटले, मनीन्द्र श्रीवास्तव, सी.एल.जायसवाल, जे.एस.नेताम, एन.पी.पटेल सहित अन्य अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुभाष चंद कछवाहा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।[/toggle]