[pullquote-left] मुख्यमंत्री ने कौशल विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया [/pullquote-left] मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बीते 27 अप्रैल को रायगढ़ प्रवास के दौरान लाईवलीहुड कालेज द्वारा जिले के युवाओं को विभिन्न प्रकार की रोजगार व्यवसाय की टे्रनिंग की जानकारी देने के लिए तैयार किए गए कौशल विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से युवाओं को लाईवलीहुड कालेज द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क टे्रनिंग के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनसे अपने पसंद के टे्रड की टे्रनिंग हासिल करने की भी अपील की जा रही है।
यह कौशल विकास रथ लोक सुराज अभियान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में जाकर लोगों को विशेषकर युवाओं को विडियो फिल्म के माध्यम से रोजगार व्यवसाय के विभिन्न टे्रड एवं प्रशिक्षण के तौर-तरीके की जानकारी दे रहा है।
इस अवसर पर विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्रीमती केराबाई मनहर, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत, कमिश्नर श्री सोनमणी बोरा, कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रजत कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी युवा मौजूद थे।