रायगढ़: 16 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने जन सामान्य से अपने आधार कार्ड के नंबर को बैंक खाते से लिंकेज कराने की अपील की है। उन्होंने जन सामान्य के नाम जारी अपनी अपील में कहा है कि आधार कार्ड के जरिए प्रत्येक व्यक्ति को 12 अंकों का एक यूनिक नंबर दिया जाता है। यह नंबर उस व्यक्ति की विशिष्ट पहचान है। आधार कार्ड के नंबर का बैंक लिंकेज करा देने से पहचान का एक और पुख्ता वैकल्पिक दस्तावेज होगा। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड व्यक्तिगत पहचान के साथ-साथ आवास प्रमाण का भी एक दस्तावेज है। आधार कार्ड का बैंक लिंकेज करा देने से एलपीजी गैस की सब्सिडी सीधे खाते में ट्रांसर्फर होगी। इसके जरिए निकट भविष्य में पासपोर्ट बनाने के लिए नाम, पता और आपकी व्यक्तिगत पहचान सहजता से हो सकेगी।
कलेक्टर ने बताया कि नेट बैंकिंग के जरिए बैंक खाते से आधार कार्ड आसानी से जोडा जा सकता है। नेट बैंकिंग यूजर एसबीआई के नेट बैंकिंग के जरिए आधार कार्ड को बैंक खाता से जोड सकते है। इसके लिए एसबीआई नेट बैकिंग को लाॅगइन करना होगा। इसके बाद माई अकाउंट के आप्शन में जाने पर वहां आधार कार्ड के नंबर को लिंक करने का आप्शन मिलेगा। क्लिक करने के साथ ही एक पेज खुलेगा। इसमें खाता संख्या, मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर डालने होंगे। सबमिट करने के साथ ही बैंक खाता से आधार नंबर जुडने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आधार नंबर बैंक खाता से जुडा या नहीं इसकी जानकारी के लिए उपभोक्ता को अपने मोबाईल पर 9999 डायल करना होगा। इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर बाॅक्स डिसप्ले होगा। इसमें 12 अंकों का आधार नंबर डालकर ओके करना होगा। आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए एक डायल करना होगा। इसके बाद मोबाईल पर आधार कार्ड के बैंक से जुडने की जानकारी मिलेगी। इस मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि किस बैंक से किस तारीख में आधार कार्ड जुडा है। बीएसएनएल समेत हरेक मोबाईल नेटवर्क आपरेटर पर यह सुविधा उपलब्ध है।