रायगढ़ : 21 फरवरी 2015/ रायगढ़ के विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल की विशेष मौजूदगी में आज रायगढ़ ब्लाक के ग्राम-लोईंग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता का कार्यक्रम पूर्वान्ह 10 बजे से होगा। यह कार्यक्रम सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बिलासपुर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर जन-जागरूकता रैली निकाली जाएगी तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।