रायगढ़: 27 जनवरी 2015/ छत्तीसगढ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्य्क्रम परीक्षा एवं उर्दू अदीब, उर्दू माहिर, उर्दू मोअल्लीम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष पत्राचार परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा 7 फरवरी से प्रारंभ होकर 18 फरवरी तक संपन्न होगी। इसी तरह उर्दू अदीब एवं उर्दू माहिर पत्राचार परीक्षा 7 फरवरी से 14 फरवरी तक तथा उर्दू मोअल्लीम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 7 फरवरी से प्रारंभ होकर 16 फरवरी 2015 तक पूर्ण होगी। उपरोक्त सभी परीक्षाएं पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। विस्तृत समय्ा सारिणी, परीक्षा केन्द्र की जानकारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ परिसर मदरसा शाखा से प्राप्त कर सकते है। मदरसा बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी वेबसाईट www.cgmadarsaboard.com पर भी अपलोड कर दिय्ाा गय्ाा है।