रायगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदायित पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट फूड प्रदाय करने हेतु पर्यवेक्षक सेक्टर सारंगढ़ ग्रामीण में 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में इच्छुक महिला स्व-सहायता समूहों से अभिरूचि का प्रस्ताव 30 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह अपना अभिरूचि का प्रस्ताव / आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों के साथ संबंधित परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय सारंगढ़ में निर्धारित अवधि तक जमा कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जायेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर सकते है।